सचिन तेंदुलकर ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर महान क्रिकेटर कपिल देव को दी जन्मदिन की बधाई
महान क्रिकेटर कपिल देव आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीसीसीआई सहित क्रिकेट के कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. सचिन तेंदुलकर ने कपिल देव के साथ एक काफी पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महान क्रिकेटर कपिल देव को जन्मदिन की बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कपिल देव के साथ अपनी एक काफी पुरानी तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर के साथ उन्होंने कपिल देव के लिए जन्मदिन का बधाई संदेश भी लिखा है. सचिन के इस पोस्ट को खूब लाइक किया जा रहा है.
कपिल देव गुरुवार को 63 साल के हो गये. सचिन ने ट्विटर पर कपिल देव के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और भाग्य की कामना की. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, कपिल पाजी। आपके अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्विटर पर 1983 के महानायक को जन्मदिन की बधाई दी. 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान की उपलब्धियों को भी बीसीसीआई ने याद किया. बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि 356 अंतरराष्ट्रीय मैच 9,031 अंतरराष्ट्रीय रन 687 अंतरराष्ट्रीय विकेट. कपिल देव टीम इंडिया के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान और खेल खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Many happy returns of the day Kapil paaji. Wish you the best of health and a great year ahead. pic.twitter.com/ukfIogiB1N
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 6, 2022
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी विश्व कप ट्रॉफी को गले लगाते हुए कपिल की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो कपिल पाजी. कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे, जिन्होंने 1983 में लॉर्ड्स में विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. ऑलराउंडर ने 356 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 687 विकेट के साथ 9031 रन बनाए हैं.
Also Read: Happy B’day Kapil Dev: जब कपिल देव की गेंदबाजी से खौफ में थे पाक बल्लेबाज, पहनना पड़ गया हेलमेट
कपिल देव उन महान ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने दम पर कई मैचों में भारत को जीत दिलायी है. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से जहां बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया. वहीं, बल्लेबाजी में उनका एक से बढ़कर एक कारनामा है. 1983 विश्व कप फाइनल के हीरो भी कपिल देव ही थे. उसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप जीतकर भारत को गौरान्वित किया.