14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस्टोनिया के भारतवंशी Sahil Chauhan ने 27 गेंदों पर सबसे तेज टी20 शतक जड़ा

Sahil Chauhan :साहिल चौहान ने 27 गेंदों में टी20 का सबसे तेज शतक बनाकर जेन-निकोल लॉफ्टी ईटन का रिकॉर्ड तोड़ा. यह रिकॉर्ड पहले 33 गेंदों का था।

Sahil Chauhan: जेन-निकोल लॉफ्टी ईटन का सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड, जो कि सिर्फ 33 गेंदों पर बना था, चार महीने से भी कम समय तक कायम रहा, क्योंकि एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने सोमवार को साइप्रस के खिलाफ टी20 मैच में सिर्फ 27 गेंदों पर शतक जड़ दिया.

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का

साहिल ने टी-20 फाॅर्मेट के किसी भी मैच में बनाए गए शतक से तेज शतक बनाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया है और आईपीएल 2013 में क्रिस गेल के 30 गेंदों पर बनाए गए शतक से भी आगे निकल गए हैं. इसके साथ ही साहिल चौहान पुरुषों की टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के (18) लगाने के मामले में भी टॉप  पर पहुंच गए हैं. साहिल अपना चौथा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे थे.

Image 223
Sahil chauhan

सलामी बल्लेबाज अर्सलान अमजद और अली मसूद के आउट होने के बाद साहिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन उन्होंने छठे ओवर में अपना आक्रामक अंदाज दिखाया और चार छक्के और एक चौका जड़ दिया. उन्होंने आठवें ओवर में चार और छक्के लगाए, उसके बाद अगले ओवर में दो और छक्के लगाए, जिससे उनका शतक भी पूरा हुआ. अपनी पारी समाप्त होने से पहले उन्होंने पांच और छक्के लगाए।

Also Read: T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से रौंदा

T20 World Cup 2024: सुपर 8 से पहले टीम इंडिया को…

चौहान ने लगातार छक्के लगाए, आठवें ओवर में चमल सदुन की गेंद पर चार और छक्के लगाए, फिर अगले ओवर में नीरज तिवारी की गेंद पर तीन और छक्के लगाए, आखिरी छक्के से उन्होंने अपना शतक पूरा किया। बड़े शॉट तब तक जारी रहे, जब तक कि चौहान ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स चियालोफास की गेंद पर चौका लगाकर जीत का पीछा खत्म नहीं कर दिया. चौहान ने 351.21 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

पूरे मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए साइप्रस ने 7 विकेट पर 191 रन बनाए. एस्टोनिया की शुरुआत बेहद खराब रही, दोनों सलामी बल्लेबाज आठ गेंदों के अंदर आउट हो गए और स्कोर सिर्फ नौ रन था. लेकिन फिर चौहान आए, जो अपनी लय में थे और उन्होंने शुरुआत से ही अपनी लंबी हैंडल का इस्तेमाल करके साइप्रस के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें