24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब ने स्टंप पर मारी लात, फिर फेसबुक पर मांगी माफी, जानें क्या है वजह…

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने अपने आज के व्यवहार के लिए फेसबुक पर पोस्ट लिखकर माफी मांगी है. शाकिब ने लिखा है -प्रिय प्रशंसकों , मैंने आज मैदान पर जिस तरह का व्यवहार किया उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. मैं उनलोगों से खासकार माफी मांगना चाहता हूं जो इस मैच को घर पर बैठकर देख रहे थे.

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने अपने आज के व्यवहार के लिए फेसबुक पर पोस्ट लिखकर माफी मांगी है. शाकिब ने लिखा है -प्रिय प्रशंसकों , मैंने आज मैदान पर जिस तरह का व्यवहार किया उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. मैं उनलोगों से खासकार माफी मांगना चाहता हूं जो इस मैच को घर पर बैठकर देख रहे थे. मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती है. मैं अपनी टीम, मैनेजमेंट, टूर्नामेंट के अधिकारियों और सब लोग से माफी चाहता हूं. मैं इस तरह का व्यवहार भविष्य में नहीं करूंगा.

https://youtu.be/jJpkCjMwfWU

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान उस वक्त अपना आपा खो दिया जब अंपायर ने आउट की अपील पर नॉटआउट दिया. शाकिब ने गुस्से से स्टंप पर लात मारी और अंपायर से बहस भी किया. ढाका प्रीमियर लीग में शाकिब मोहम्मडन स्पोर्टिंग की तरफ से खेल रहे थे और उनका मुकाबला अबाहानी लिमिटेड की टीम से था.

https://fb.watch/63bP8xLesb/

शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेले गये मैच में मुशफिकर रहीम के खिलाफ किये गये पगबाधा की अपील को नकार दिये जाने के बाद शाकिब ने अपना आपा खो दिया और स्टंप पर पैर मार दिया.

शाकिब बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं . उन्होंने बांग्लादेश के लिए 10,000 से अधिक रन बनाये हैं और 600 से ज्यादा विकेट लिये हैं वे पूर्व में बांग्लादेश के कप्तान भी रह चुके हैं. मैच फिक्सिंग के मामले में शाकिब दो साल का प्रतिबंध भी झेल चुके हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें