12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षी धौनी ने बताया कि घर पर महेंद्र सिंह धौनी का स्वभाव कैसा है

मैदान पर शांत दिखने वाले महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी ने एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि वो घर में कैसे हैं.

मैदान पर शांत दिखने वाले महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी ने एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि वो घर में कैसे हैं. वो कहती हैं कि धौनी कूल नहीं हैं. ये बातें उन्होंने लाइव इंस्टाग्राम शो पर रूपा रमानी के साथ हुई बात चीत में कही. उनसे सवाल पूछा गया कि आपकी शादी को 10 साल हो गए. हमेशा ऑन द फील्ड कूल रहने वाले खिलाड़ी घर में कैसे हैं तो इसके जवाब में साक्षी धौनी कहती है कि वो कूल नहीं है, उन्हें भी किसी किसी बात को लेकर बहुत गुस्सा आता है.

उन्होंने कहा कि मैं उनकी जिंदगी में सबसे क्लोज हूं तो जाहिर सी बात है कि मैं उन्हें ज्यादा अच्छी तरह जानती हूं. कभी कभी ऐसा होता है कि वो भी किसी और का गुस्सा किसी और पर निकाल देते हैं. लेकिन ये तो शादी शुदा जिंदगी का एक भाग है जो हर किसी के जिंदगी में होता है. मैं उनकी उन बातों से नराज नहीं होती हूं. उन्होंने बताया कि उनलोगों के बीच घर पर क्रिकेट के बारे में बिल्कुल बातचीत नहीं होती है.

उन्होंने 2015 वाले वर्ल्ड कप पल का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि उन्होंने जो 2015 के दौरान किया उसे मैं त्याग नहीं मानती हूं. बता दें उनके विश्व कप खेलने के दौरान ही बेटी जीवा ने इस दुनिया में कदम रखा था. क्योंकि वो उनका प्रोफेशन है. और मैं जो यहां पर रह कर उनके लिए की थी ये मेरा प्रोफेशन है. तो इस वजह से मैं इसे त्याग नहीं कहूंगी.

Also Read: जल्द ही पिता बनने वाले हैं हार्दिक पाण्ड्या, इंस्टाग्राम पर पत्नी के संग फोटो शेयर कर दी जानकारी

साक्षी धौनी ने यह भी बताया कि वो क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गयी सारी बातें सिर्फ एक अफवाह है. दर्शकों के द्वारा आईपीएल के इंतजार वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भी चाह रही जीवा धौनी भी चाह रही है आईपीएल की शुरुआत जल्द से जल्द हो. वो आईपीएल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है.

धौनी द्वारा हासिल किए गए फेवरेट लम्हों के बारे में की बात

उन्होंने उनके द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों पर उनके सबसे अच्छे पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 3 पल का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पदम् भूषण मिला था तो वो सबसे अच्छा पल था. इसके साथ साथ उन्होंने 2011 विश्व कप में भारत की शानदार जीत और जब उन्हें आर्मी में कर्नल की दी गयी उपाधि को सबसे अच्छा पल बताया. उन्होंने यह भी बताया कि वो लोग घर में रहते समय कहीं जाते नहीं हैं, बस माही अपने प्रैक्टिस के लिए अपने स्टेडियम जाते हैं और मैं जिम जाती हूं. इसके अलावा हमलोग कहीं बाहर नहीं जाते हैं. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान वो कहीं नहीं जा रहे हैं और उनके दोस्तों का घर पर आना कम हो गया है बस हमारी जिंदगी में यही बदलाव आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें