VIDEO: धाकड़ अंदाज में Dhoni ने घोड़े के साथ लगायी रेस, माही को देख फैंस हुए इमोश्नल
शनिवार की शाम साक्षी (Sakshi Dhoni) ने प्रशंसकों का इंतजार खत्म किया और वीडियो में धोनी (MS Dhoni) की एक झलक साझा की, जो अपने घोड़े के खिलाफ दौड़ने में व्यस्त थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) खेल से दूर अपने समय का आनंद ले रहे हैं. धौनी इन दिनों रांची में अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं. धौनी एक निजी जीवन जीते हैं और जब वह क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं तो वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं. ह सोशल मीडिया का भी उपयोग नहीं करते हैं और प्रशंसकों को धोनी की एक झलक पाने के लिए वाइफ साक्षी (Sakshi Dhoni) पर निर्भर रहना पड़ता है. साक्षी अधिकतर अपने इंस्टाग्राम पर इस फार्म हाउस की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जिसमें इन दोनों की बेटी जीवा भी दिखाई देती हैं.
शनिवार (12 जून) की शाम साक्षी ने प्रशंसकों का इंतजार खत्म किया और वीडियो में धोनी की एक झलक साझा की, जो अपने घोड़े के खिलाफ दौड़ने में व्यस्त थे. साक्षी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा मजबूत और तेज. इस वीडियो में धोनी काले रंग की टीशर्ट और लोअर में दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. बता दें कि धौनी का जानवरों के प्रति लगाव भी किसी से छिपा नहीं हैं. अपने फॉर्म हाउस में कुत्ते, घोड़े, गाय पाल रखे हैं.
वहीं हाल ही में यहां चेतक का साथ देने के लिए एक दूसरा घोड़ा भी आ चुका है. बता दें कि हाल में ही धौनी ने स्कॉटलैंड से शेटलैंड पोनी नस्ल का यह घोड़ा खरीदा है. शेटलैंड पोनी नस्ल का यह घोड़ा है दुनिया के सबसे छोटे नस्लों में से एक है. इसकी ऊंचाई महज 3 फीट के करीब होती है. यह घोड़ा अपनी तेज गति के लिए नहीं, बल्कि शो के लिए जाना जाता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के निलंबन के बाद धोनी दिल्ली में थे और घोड़े का स्वागत नहीं कर सके. उन्हें कुछ हफ़्ते पहले अपने नए घोड़े चेतक को लाड़ करते देखा गया था. इस बीच, धोनी सितंबर के तीसरे सप्ताह में अपनी ऑन-फील्ड वापसी करेंगे क्योंकि बीसीसीआई ने 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के आयोजन की पुष्टि की हैय टूर्नामेंट यूएई में फिर से शुरू होगा, जिसने आईपीएल 2020 की मेजबानी की.