महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी भी फैशन के मामले में नहीं है किसी से कम, इस तरह के कपड़े पहनना है ज्यादा पसंद

साक्षी धौनी का फैशन डिजाइनिंग का कोई बैक ग्राउंड नहीं है लेकिन उनकी स्टाइल भी कमाल की रहती हैं.

By Sameer Oraon | May 4, 2020 4:05 PM

महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी इस लॉकडाउन में फैमेली के साथ अपना ज्यादातर वक्त बीता रही है, इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी खासा ऐक्टिव हैं और अपनी तरह तरह के लुक्स वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, भले ही साक्षी धौनी का फैशन डिजाइनिंग का कोई बैक ग्राउंड नहीं है लेकिन उनकी स्टाइल भी कमाल की रहती हैं. वो हर प्रकार के ड्रेस में देखने को मिल जाएंगी. जिनके फैशन में कंफर्ट, एलिगेंस और स्टाइल का परफेक्ट मिक्स्चर देखने को मिल जाता है.

साक्षी धोनी ज्यादातर ट्रडिशनल लुक में ही ज्यादा दिखाई पड़ जाती हैं, जिसमें कलर्स के कॉमबीनेशन बना के रखती हैं, और हर कलर्स के साथ अपने आप को एक्सपेरिमेंट करते रहती हैं. उन्हें इन लुक्स के साथ हैवी ईयररिंग्स पहनना काफी पसंद हैं

मिस धौनी सिर्फ ट्रडिशनल लुक में ही नहीं बल्कि वेस्टर्न वेअर में भी नजर आ जाती हैं, उनके पास गाउन्स, शॉर्ट ऐंड लॉन्ग ड्रेसेस, स्पैगटी टॉप्स, टी-शर्ट्स, जींस, शॉर्ट्स आदि मौजूद हैं, जिसमें वो अपने कूल लुकिंग ग्लासेस भी पहनना कभी नहीं भूलती. साक्षी के पास मैक्सी ड्रेसेस और स्कर्ट टॉप्स का भी बेहतरीन कलेक्शन है. वह किसी हॉलिडे ट्रिप के दौरान इन्हें पहनना ज्यादा पसंद करती हैं.

हील्स की जगह फ्लैट्स पहनना करती हैं ज्यादा पसंद

आपको बता दें कि साक्षी धोनी हील्स की जगह फ्लैट्स या फिर स्नीकर्स पहनने को ज्यादा तरजीह देती हैं, जो न सिर्फ उनके लुक्स को बनाए रखता है बल्कि उनमें कंफर्ट जोन भी बनाए रखता है.

Next Article

Exit mobile version