19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैम कुरेन आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पंजाब किंग्स ने लगायी 18.5 करोड़ रुपये की बोली

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. कुरेन आईपीएल नीलामी के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. कुरेन के लिए कई फ्रेंचाइजी के बीच बोलियों की जंग होती रही, अंत में पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL 2023 Auction) के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच करेन को टीम में जोड़ने के लिए लंबी जंग चली.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुरेन बने थे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

हाल ही में टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड रकम के साथ खरीदा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस 2021 में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जब राजस्थान रॉयल्स ने उनके लिए 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कैमरन ग्रीन को आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. वह इस लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये.

बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा 

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ की रकम के साथ अपनी टीम से जोड़ा. स्टोक्स के लिए चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लंबे समय तक बोली चली लेकिन अंतिम बाजी महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के नाम रही. आईपीएल की इस छोटी नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की धमक रही.

Also Read: Kapil Dev on IPL: ‘केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो..’ आईपीएल खेलने को लेकर कपिल देव ने दिया विवादित बयान
हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी. हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर लगातार तीन शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले ब्रुक का बेस प्राइस (आधार मूल्य) डेढ़ करोड़ रुपये था. भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा.

अजिंक्य रहाणे 50 लाख के बेस प्राइज पर सीएसके में

राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. रहाणे के लिए सिर्फ चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने ही बोली लगायी. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रूसो और बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब-अल-हसन के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगायी. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें