18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ‘बुमराह को बहुत देख चुका…’, चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया धाकड़ बल्लेबाज, भारत के खिलाफ फुल कॉन्फिडेंट 

IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं. लगातार विफल हो रही ओपनिंग जोड़ी के लिए उसने अब सैम कोंस्टास को मौका देने का फैसला किया है. कोंस्टास ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से बात करते हुए कहा है कि उन्हें बुमराह की ज्यादा चिंता नहीं है, क्योंकि उन्होंने पूरी मेहनत की है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. पहले तीन टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पूरी तरह कहर ढा रखा है. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 21 विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलियाई समर में कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बने हैं. उसके ओपनर बल्लेबाज तो 10 ओवर भी मुश्किल से खेल पा रहे हैं. टीम ऑस्ट्रेलिया ने इसी समस्या से पार पाने के लिए अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी में बदलाव करते हुए चौथे टेस्ट में नए बल्लेबाज का डेब्यू कराने का फैसला किया है. लेकिन संभावित पदार्पण करने वाले बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने सीधे बुमराह को ही देख लेने की बात की है. 

सैम कोंस्टास ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा, “मैं बुमराह को बहुत ज्यादा नहीं देखूंगा. मैं उन्हें पहले ही बहुत देख चुका हूं. लेकिन मैं खुद को चुनौती देने और उसका सामना करने के लिए उत्साहित हूं आमतौर पर, हमारे एक्सपर्ट हर बॉलर के बारे में बताते हैं. हो सकता है, मैं उसे पढ़ूं. लेकिन मैं पूरे कॉन्फिडेंस में हूं.” अपने कौशल का समर्थन करते हुए, कोंस्टास ने कहा कि मैंने पूरी मेहनत की है. मुझे लगता है कि आम मैचों की तरह यह बस एक और खेल है और मैं ज्यादा दबाव ने लेते हुए इसे आसान बनाने की कोशिश करुंगा. मेरे पास भारतीय गेंदबाजों के लिए प्लान हैं. अगर सैम कोंस्टास को इस टेस्ट में मौका मिलेगा तो वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. वे फिलहाल 19 साल 79 दिन के हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड 1953 में डेब्यू करने वाले इयान क्रेग के नाम पर है.

सेलेक्शन के बाद मां रो रही थी

कोंस्टास भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश की टीम में थे और उस मैच में उन्होंने 97 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस शतकीय पारी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने 19 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है. हालांकि इस अभ्यास मैच में बुमराह को आराम दिया गया था. अपने चयन के बाद कोंस्टास ने कहा कि एक बच्चे के रूप में हमेशा ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन बैगी को पहनने का सपना देखा था. यह बहुत मुश्किल से मिलती है. इसलिए अगर मैं टीम में शामिल हो जाऊं तो यह बहुत बड़ा सम्मान है. कोंस्टास ने कहा कि मेरे सेलेक्शन की खबर के बाद मेरी मां रो रही थीं और पिता भी इमोशनल हो गए थे. यह सब सोच से कहीं ज्यादा है, लेकिन मौका मिलना खुशकिस्मती है. 

तीसरे टेस्ट में बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड

इस ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह की अगुवाई में सिराज और हर्षित राणा के साथ आकाशदीप ने भी अपनी उपयोगिता सिद्ध की है. लेकिन बुमराह को खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं रहा. इसी सीरीज में बुमराह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट (53 विकेट) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने तीसरे टेस्ट में कपिल देव के 51 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ जसप्रीत ऑस्ट्रेलिया में 50 से ज्यादा विकेटों के मामले में किसी भी विदेशी गेंदबाज द्वारा सबसे बेहतरीन एवरेज का रिकॉर्ड भी रखते हैं.

WTC फाइनल के लिए चौथे टेस्ट में जीत जरूरी

ऑस्ट्रेलिया और भारत तीन टेस्ट मैचों में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया. चौथे टेस्ट की बात करें तो यह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर होगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पहुंचने के लिए भारत को बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. अगर भारत मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में जीत हासिल कर लेता है, तो किसी अन्य टीम के मैचों पर निर्भर किए वह लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल में खेलेगा. 

ऑस्ट्रेलिया में क्यों फेल हो रहे हैं यशस्वी? पुजारा ने बताई गलती, सहवाग और केएल राहुल से सीखने की दी सलाह

‘परिवार बाढ़ में फंसा था और आप खेलते रहे…’, अश्विन के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी हैरान, लेटर लिखकर उपलब्धियों को सराहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें