13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 चौके और 20 छक्के, ‘धोनी के चहेते’ खिलाड़ी ने मचाया धमाल, सबसे तेज दोहरा शतक जड़ बना डाला विश्व रिकॉर्ड, Video

Sameer Rizvi Fastest Double Century: सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान समीर रिजवी ने मात्र 97 गेंद में 201 रन की पारी खेलकर तहलका मचा दिया है. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 20 छक्के जड़ दिए. उन्होंने अपनी इस पारी की बदौलत लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Sameer Rizvi Fastest Double Century: पिछले साल 2024 की मिनी नीलामी एक खिलाड़ी ने अपनी कीमत से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. अनकैप्ड खिलाड़ी, जिसकी सबसे अधिक बोली लगाई गई. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीद कर सबको चौंका दिया था. उन्हें धोनी की पसंद बताया गया था. हालांकि उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने वापसी करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है. लिस्ट ए क्रिकेट में भारत ही नहीं विश्व क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में समीर रिजवी के बल्ले ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने लिस्ट ए मैचों में विश्व क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया है. उत्तर प्रदेश के कप्तान ने मात्र 97 गेंद में नाबाद 201 रन की पारी खेलकर तहलका मचा दिया है. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 20 छक्के जड़ दिए. वड़ोदरा में खेले गए त्रिपुरा के खिलाफ इस मैच में उनकी पारी की बदौलत यूपी की टीम ने 405 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया. अपनी इस पारी से उन्होंने न्यूजीलैंड के चैड बोवेस के 107 गेंदों में दोहरा शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

97 गेंद- समीर रिवजी (भारत- यूपी)

107 गेंद- चैड बोवेस (न्यूजीलैंड)

114 गेंद- नारायण जगदीशन (भारत- तमिलनाडु)

114 गेंद- ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) 

117 गेंद- ट्रेविस हैड (ऑस्ट्रेलिया)

123 गेंद- बेन डकेट (इंग्लैंड)

समीर का यह शतक उनके प्रदर्शन जबरदस्त फॉर्म को बताता है. उन्होंने लगातार तीसरी पारी में यह शतक ठोका है. पहले पुदुचेरी के खिलाफ 69 गेंदों पर137 रन उसके बाद हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 153 रन और अब त्रिपुरा के खिलाफ 201 रन. रिजवी 2024 आईपीएल में भले ही 118.60 की स्ट्राइक रेट से पांच पारियों में सिर्फ 51 रन बना पाए थे, लेकिन इस दमदार प्रदर्शन से उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं. 2025 के आईपीएल सीजन में समीर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से उन्हें रिलीज कर दिया गया था. 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे रिजवी को इस बार दिल्ली ने 95 लाख रुपये में खरीदा है.  

आईपीएल में अनसोल्ड अनमोलप्रीत का तूफानी शतक, टूट गया शाहिद अफरीदी और यूसुफ पठान का रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें