21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप लामिचाने से लेकर एस श्रीसंत, यहां देखें जेल जाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिचाने को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने संदीप को नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया है. कोर्ट की अगली सुनवाई में संदीप को सजा सुनाई जाएगी. क्रिकेट की बुलंदियों पर रहे संदीप के जीवन का काला अध्याय शुरू हो गया है.

नेपाल के क्रिकेटर और टीम में पूर्व कप्तान संदीप लामिचाने को एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया गया है. अब अगली सुनवाई में उसको सजा सुनाई जाएगी. संदीप पहला क्रिकेटर नहीं है, जिसे जेल की हवा खानी पड़ रही है. इससे पहले भी कई क्रिकेटर जेल जा चुके हैं. लेकिन जिस अपराध के लिए संदीप जेल जा रहा है, वैसा अपराध पूर्व के शायद किसी क्रिकेटर ने नहीं किया होगा. क्रिकेट से एक बड़ी राजनीतिक हस्ती बने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं. भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत, विनोद कांबली और सुरेश रैना को भी जेल जाना पड़ा है.

23 साल का संदीप जाएगा जेल

संदीप लामिचाने को 23 साल की उम्र में अपने करियर में एक काले अध्याय का सामना करना पड़ेगा. लामिचाने को अक्टूबर 2022 में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. वह 12 जनवरी, 2023 को पाटन उच्च न्यायालय से मिले जमानत पर इस समय जेल से बाहर है. लामिचाने ने मई 2018 में उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. लामिचाने ने 100 से अधिक मैच खेले और विश्व स्तर पर 100 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज का खिताब हासिल किया. लामिचाने के अलावा कुछ और क्रिकेटर हैं, जिन्हें जेल जाना पड़ा है.

Also Read: नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिचाने काठमांडू हवाईअड्डे पर गिरफ्तार, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को सत्ता से हटने के बाद अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में तीन साल की जेल की सजा हुई है. उनपर पांच साल के लिए राजनीति करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इमरान को लाहौर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था.

अमित मिश्रा

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा को होटल के कमरे में एक महिला से मारपीट के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था. भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 328 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में मिश्रा को जेल जाना पड़ा था.

सुरेश रैना

टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना 2020 में कानूनी मुसीबत में फंस गए जब उन्हें मुंबई में कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. रैना उन 34 लोगों में शामिल थे, जिन्हें प्रतिबंध लागू होने के दौरान गायक गुरु रंधावा के साथ एक क्लब में पार्टी करते पाया गया था.

एस श्रीसंत

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था. तिहाड़ जेल में एक महीना बिताने के बाद सबूतों के अभाव में उन्हें रिहा कर दिया गया. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें फिर मौका नहीं दिया.

Also Read: Sandeep Lamichhane नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी करार, क्रिकेट के मैदान से जेल तक का सफर

विनोद कांबली

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को 2015 में अपनी नौकरानी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. नौकरानी ने शिकायत दर्ज कराई कि कांबली और उनकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद क्रिकेट को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा. इसके अलावा शेन वार्न, नवजोत सिंह सिद्धू, वसीम अकरम, मोहम्मद आसिफ और रुबेल हुसैन जैसे कुछ चर्चित क्रिकेटर भी कानूनी पचड़े में फंसे और उन्हें भी हवालात की हवा खानी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें