Eid-ul-Fitr 2021: सानिया मिर्जा ने पति शोएब के साथ दुबई में खास अंदाज में सेलिब्रेट किया ईद, फोटो पर साक्षी धौनी ने ऐसा दिया रिएक्शन

Eid-ul-Fitr 2021:

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 10:22 AM
an image

Eid-ul-Fitr 2021: कोरोना की दूसरी लहर के बीत आज पूरा देश ईद का पावन त्योहार मना रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन्स के तहत लोगों से घरों में ही ईद मना रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के दिग्गजों ने शुक्रवार को देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं खेल जगत के भी हस्तियों ने ईद की सभी को शुभकामानएं दी. भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भी अपने खास अंदाज में ईद मना रही हैं.

भारत की स्टार सानिया मिर्जा अपने पति और पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक ने दुबई में ईद उल फितर का जश्न मिलकर मना रही है. ईद के मौके पर सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर पति शोएब और बेटे इजहान के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर किए गये फोटो में सानिया हरे सलवार-सूट में नजर आ रही हैं. सानिया और शोएब ने फैन्स को ईद उल फितर की बधाई भी दी है. बता दें कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से 12 अप्रैल 2010 में शादी की थी.

Eid-ul-fitr 2021: सानिया मिर्जा ने पति शोएब के साथ दुबई में खास अंदाज में सेलिब्रेट किया ईद, फोटो पर साक्षी धौनी ने ऐसा दिया रिएक्शन 2
Also Read: Eid-ul-Fitr 2021 Moon Sighting Date, Timings LIVE Updates: दिख गया ईद का चांद, आज मनाया जाएगा त्योहार, जानिए इस पर्व से जुड़ी पूरी डिटेल्स…

अभी हाल ही में एक यूटयूब चैनल को दिए गये अपने इंटरव्यू में सानिया ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह करीब 3-4 महीने तक डिप्रेशन में थी. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कलाई की चोट के कारण 2008 के बीजिंग ओलंपिक से बाहर होने के बाद डिप्रेशन से जूझ रही थीं. उन्होंने उस वक्त को याद करते हुए कहा है कि मैं बिल्कुल ठीक हुआ करती थी और फिर मेरे आंखों में आंसू आ जाते थे. उन्होंने कहा कि बीजिंग ओलिंपिक से बाहर हुई तो मैं करीब महीने भर मैं मेरे कमरे से बाहर भी नहीं निकली थी. मुझे उस समय लगा कि मैं अब कभी टेनिस नहीं खेल पाउंगी.

Next Article

Exit mobile version