सानिया मिर्जा को मिला UAE का गोल्डन वीजा, मिलेगी 10 साल के लिए ये खास विदेशी सुविधा, जानिए इसके फायदे
Sania Mirza and Shoaib Malik, Golden Visa UAE : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पहले भारतीय थें जिन्हें सबसे पहले गोल्डन वीजा मिला था. वहीं हाल में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को यह वीजा मिला था.
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) को UAE का गोल्डन वीजा मिला है. बता दें कि सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब को यह गोल्डन वीजा 10 साल तक मान्य होगा. मालूम हो कि सानिया बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और संजय दत्त के बाद यह वीजा पाने वालीं तीसरी भारतीय बन गई हैं. सानिया और शोएब के पास UAE में अपना घर है, लेकिन अब तक इनके पास गोल्डन वीजा नहीं था. दोनों जल्द ही दुबई में टेनिस और क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं और इस दिशा में भी काम कर रहे हैं.
Eid Mubarak from me and mine ❤️ pic.twitter.com/XIbEuRfZg9
— Sania Mirza (@MirzaSania) May 14, 2021
गोल्डन वीजा के फायदें
बता दें कि यूएई सरकार ने 2019 में लॉन्ग टर्म रेजिडेंस वीजा के लिए एक नई प्रणाली लागू की, जिसने विदेशियों को नेशनल स्पॉन्सर के बिना यूएई में रहने, काम करने और स्टडी करने के लिए सक्षम बनाया. ये गोल्डन वीजा पांच या 10 साल के लिए जारी किए जाते हैं और ऑटोमेटिकली रिन्यू हो जाते हैं. दुबई का गोल्डन वीजा कुछ खास वर्ग के लोगों को दी जाती है, जिसमें निवेशक, उद्यमी, उत्कृष्ट प्रतिभा वाले व्यक्ति मसलन शोधकर्ता, मेडिकल पेशेवर, वैज्ञानिक और छात्र शामिल हैं. इस नए नियम के तहत विदेशी नागरिक यूएई में रहकर 100 फीसदी अपने स्वामित्व में कारोबार कर सकेंगे
Also Read: जब अनुष्का के सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे विराट, कोहली ने खुद बंया किया था ये किस्सा
को मिला था पहला वीजा
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पहले भारतीय थें जिन्हें सबसे पहले गोल्डन वीजा मिसा था. वहीं हाल में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को यह वीजा मिला था. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने गोल्डन वीज़ा दिया है. ऐसा वीज़ा हासिल करने वाले वह पहले भारतीय हैं. यही नहीं, उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि वह इस वीजा को पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. बता दें कि संजय दत्त को 10 साल वाला गोल्डन वीजा मिला है.