23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sania Mirza WPL: टेनिस के बाद क्रिकेट में नई पारी की शरुआत करेंगी सानिया मिर्जा, RCB ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Sania Mirza RCB Mentor: भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मेंटर बनाया गया है. RCB ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है.

WPL 2023 Sania Mirza: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. इस बड़ी क्रिकेट का आयोजन मुंबई में 4 से 26 मार्च तक होगा. हाल ही में मुंबई में महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई. इस ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने स्मृति मंधाना पर 3.4 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई. वहीं अब इस टीम ने भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. सानिया टेनिस के बाद क्रिकेट में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.

RCB की मेंटोर बनीं सानिया मिर्जा

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए भारतीय दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मेंटोर नियुक्‍त किया है. सानिया मिर्जा अब आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी. आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिये सानिया मिर्जा को मेंटर नियुक्‍त करने की घोषणा की है. बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीते. उन्‍होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्‍लैम टूर्नामेंट ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2023 में हिस्सा लिया था. हालांकि, इस टूर्नामेंट में सानिया और रोहन बोपन्‍ना की जोड़ी मिश्रित युगत स्‍पर्धा में रनर्स-अप रहीं थी. बहरहाल, सानिया मिर्जा टेनिस से अपने संन्यास की घोषणा कर चुकी हैं. वह दुबई में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगी.


RCB की टीम में स्मृति मंधाना

गौरतलब है कि महिला आईपीएल की सबसे पहली बोली भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर लगी. मंधाना के लिए आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम ने जमकर बोलियां लगाईं. लेकिन अंत में आरसीबी ने मंधाना पर 3.4 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

Also Read: Chetan Sharma Sting: चेतन शर्मा के खुलासों के बाद एक्शन के मूड में है BCCI, हो सकती है छुट्टी
आरसीबी की पूरी टीम

स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, सोफी डिवाइन, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट और सहाना पवार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें