अश्विन और संजय मांजरेकर के बीच छिड़ी जुबानी जंग, ट्वीट देख फैंस हुए परेशान, कमेंटेटर को दिलायी उनके आंकड़ों की याद

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2021 1:05 PM

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गयी है. अश्विन और मांजरेकर एक ट्वीटर पर एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही भारत के पूर्व बल्लेबाज मांजरेकर ने कहा था कि वह रविचंद्रन अश्विन को अपने ‘ऑल टाइम ग्रेट’ गेंदबाजों की लिस्ट में नहीं रखते हैं. इस पर अश्विन और मांजरेकर में जुबानी जंग छिड़ गयी है और दोनों ही अपने ही अंदाज में एक दूसरे को करारा जवाब दे रहे हैं.

संजय मांजरेकर ने एक बार फिर ट्विटर के सहारे अश्विन पर तंज कसा है. अश्विन के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि क्रिकेट का इतना आसान आकलन इतना बड़ा हंगामा खड़ा कर देगा. मांजरेकर ने पलटवार करते हुए मंगलवार को लिखा कि ‘सरल, सीधा-सादा, क्रिकेट के आकलनों को देखकर मेरा दिल दुखता है, आजकल हंगामा मच गया है.’ संजय मांजरेकर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. मांजरेकर ने इस ट्वीट के जरिए अश्विन पर तंज कसा है.


Also Read: IPL 2021 पर फिर छाए संकट के बादल! मुश्किल में फंसी BCCI, अब ICC के फैसले पर टिका है सबकुछ

बता दें कि कुछ दिनों पहले मांजरेकर ने SENA देशों में अश्विन के अप्रभावी प्रदर्शन पर सवाल उठाया था. मांजरेकर के अनुसार, तमिलनाडु के ऑफ स्पिनर ने भारत में अपने अधिकांश विकेट हासिल किए हैं, जबकि SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में उनके पास एक भी 5 विकेट नहीं है. इस पटीम इंडिया के स्टार प्लेयर अश्विन ट्विटर पर तमिल फिल्म एनियन की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि ‘ऐसा मत कहो, मेरे दिल में दर्द हो रहा है.’

अश्विन से कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए गए हैं. जब भारत की बात आती है, तो अनुभवी ऑफ स्पिनर एक सुपरस्टार है जिसके नाम 400 से अधिक विकेट हैं. टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह वर्तमान में नंबर 4 पर हैं.

Next Article

Exit mobile version