12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarfaraz Khan Birthday: सरफराज खान बने पिता, जन्मदिन से एक दिन पहले पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

Sarfaraz Khan Birthday: भारतीय टीम की नई सनसनी क्रिकेटर सरफराज खान बीती रात पिता बन गए. उनकी कश्मीरी पत्नी रोमाना जहूर ने पुत्र को जन्म दिया. सरफराज ने पिछले वर्ष ही रोमाना से शादी की थी.

Sarfaraz Khan blessed with a baby boy: भारतीय टीम के नए नवेले सुपरस्टार क्रिकेटर सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की वापसी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. Ind vs Nz मैच में सरफराज ने 150 रन बनाकर टीम इंडिया को पारी से हार से बचाने में काफी मदद की. सरफराज ने राजकोट में फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू के किया था.

आज 22 अक्टूबर को सरफराज का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन से एक दिन पहले उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया. सरफराज ने पिछले वर्ष 6 अगस्त को विवाह किया था. रोमाना कश्मीर से हैं. रोमाना की बहन और पिता ने बताया था, कि रोमाना सरफराज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक मैच के दौरान मिली थीं. रोमाना दिल्ली में एमएससी की पढ़ाई कर रही थीं और सरफराज की एक बहन उनकी क्लासमेट थी. रोमाना के पिता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था, कि उनकी बेटी एक क्रिकेटर से शादी करेगी.

Whatsapp Image 2024 10 22 At 7.58.25 Am
Sarfaraz during his wedding.

सरफराज ने पिता बनने के बाद, एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी खुशी जाहिर की. क्रिकेटर ने अपने पिता और अपने नवजात बेटे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे. सरफराज ने लिखा “IT’S A BABY BOY”. सरफराज ने टेस्ट में अब तक 4 मैच खेले हैं और 3 अर्द्धशतक और पिछले मैच में लगाए गए शानदार शतक के साथ 350 रन बनाए हैं. पहले मैच में शतक पिता बनना और आज जन्मदिन, सरफराज के लिए यह समय खुशियों भरा है. भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच 28 अक्टूबर से शुरू होगा. इन फॉर्म सरफराज भारत के लिए एक अहम कड़ी साबित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें