टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिया. इस पारी से उनका पूरा परिवार और खुद वह भी काफी खुश होंगे. उनकी खुशी सोमवार को दोगुनी हो गई है. सरफराज एक बेटे के पिता बन गए है. उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने एक बेटे को जन्म दिया है. सरफराज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में खुद बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में उनके साथ उनके पिता भी हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के कारण सरफराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और उन्होंने पहले टेस्ट में खुद को साबित कर दिया.
Sarfaraz Khan: भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
हालांकि भारत पहला मुकाबला 8 विकेट से हार गया, लेकिन सरफराज ने ईमानदारी से अपना काम किया. खान परिवार के लिए सरफराज की शतकीय पारी के बाद भी कुछ अच्छी खबर यह है कि सरफराज पिता बन गए हैं. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए सरफराज ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह आसमान में उड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे स्टार बल्लेबाज और आरसीबी के पूर्व साथी विराट कोहली ने उन्हें अपने कौशल पर भरोसा करने और खुलकर शॉट खेलने के लिए प्रेरित किया.
Ishan Kishan की आखिरकार हो ही गई टीम इंडिया में वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ चयन
IND vs NZ: पुणे की पिच पर होगी स्पिनर्स की बल्ले-बल्ले, रोहित किसपर करेंगे भरोसा
Sarfaraz Khan: विराट कोहली की जमकर की तारीफ
सरफराज खान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा. जब मैं अपना शतक बना रहा था तो ऐसा लगा कि घास हरी नहीं बल्कि नीली है. ऐसा लगा कि मैं आसमान में हूं. मैं बहुत खुश था. मेरा सपना भारत के लिए शतक बनाना था और यह सच हो गया.” मुंबई में जन्मे इस क्रिकेटर ने कहा, “मैंने बचपन से ही विराट कोहली को खेलते देखा है और मैं हमेशा उनके साथ खेलना चाहता था.”
Sarfaraz Khan is blessed with a baby boy. Congratulations man. pic.twitter.com/euXjRIyEpI
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) October 21, 2024
Sarfaraz Khan: सरफराज का सपना हुआ सच
सरफराज ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, ‘आरसीबी में विराट के साथ खेलने का सपना सच हुआ, लेकिन भारतीय टीम में उनके साथ खेलना खास था. वह हमेशा कहते थे कि ‘अपने शॉट्स पर नियंत्रण रखो, खुलकर खेलो’ और उन्होंने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया. जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी आपकी पीठ थपथपाते हैं और कहते हैं कि आपने अच्छा प्रदर्शन किया है, तो यह निश्चित रूप से गर्व का क्षण होता है.”
Sarfaraz Khan: नई गेंद का सामना नहीं कर पाया भारत
मैच के चौथे दिन, भारत अपनी दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन कर रहा था और एक समय 407/3 रन बना चुका था. लेकिन भारत ने 60 रन से भी कम स्कोर पर 7 विकेट खो दिए. सरफराज खान ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी और 150 रन बनाए. ऋषभ पंत ने भी 99 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रनों की बड़ी साझेदारी की. मैदान में उस समय नया गेंद लाया गया और नई गेंद के सामने भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई.