Team India में न चुने जाने पर सरफराज खान का छलका दर्द, गावस्कर के ‘फैशन शो’ बयान पर कही ये बात

Sarfaraz Khan: मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के छह मैचों में एक के बाद एक 3 शतक जड़कर अपने शानदार फॉर्म से सबको चौंकाया था, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें नजरअंदाज किया गया.

By Sanjeet Kumar | March 25, 2023 12:37 PM
an image

Sarfaraz Khan reacts on Sunil Gavaskar Statement: लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में न चुने जाने पर मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है. सरफराज ने फिटनेस के कारण भारतीय टीम ने शामिल नहीं किए जाने पर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के दिए गए ‘फैशन शो’ बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी फिटनेस पर जोर देते हुए कहा कि वह इस सीजन में मुंबई के आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच के बाद रात 2 बजे घर लौटे और सुबह 5 बजे मैदान पर वापस आ गए थे.

मॉडल चुनना है तो फैशन शो में चले जाइए: गावस्कर

सरफराज खान ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के छह मैचों में एक के बाद एक 3 शतक ठोक अपने शानदार फॉर्म से सबको चौंका दिया था, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें नजरअंदाज किया गया. जिसपर सुनील गावस्कर बीसीसीआई चयनकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा था कि ‘अगर सेलेक्टर्स टीम के लिए मॉडल चुनना चाहते हैं तो उन्हें फैशन शो में जाना चाहिए.’ वहीं, अब सरफराज ने काफी लंबे अंतराल के बाद गावस्कर के समर्थन में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बयान दिया है.

‘मैं 2 बजे घर लौटा और सुबह 5 बजे वापस मैदान पर था’: सरफराज

उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी कुछ समय पहले ही उनकी बात सुनी है. मैं रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त था इसलिए मैंने सुबह ही देखा कि उसे क्या कहना है. देखिए फिटनेस निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है, और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं. जब हमारा आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खत्म हो गया, मैं रात के 2 बजे घर वापस आ गया और सुबह 5 बजे वापस मैदान पर आ गया. मेरी ग्राउंड फिटनेस एक दम सही है. रही बात दौड़ने की तो वो मैं रणजी और आईपीएल दोनों में ही इसका फायदा उठाने की कोशिश करता हूं. हमारे हाथ में जो कुछ है हम उसे करते हैं.’ बता दें कि सरफराज को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था.


Also Read: MS Dhoni की तारीफ में सुनील गावस्कर ने पढ़े कसीदे, आईपीएल 2018 में CSK की जीत को बताया शानदार
‘मैं लगातार अपनी फॉर्म पर फोकस कर रहा हूं’: सरफराज

सरफराज ने आगे कहा, ‘मैं लगातार अपनी फॉर्म पर फोकस कर रहा हूं क्योंकि अगर आप अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते हो तो बहुत मुश्किल होता है इस फॉर्म को वापस पाना. रही बात टीम में जगह मिलने की तो, होता है किसी खिलाड़ी को मौका मिलने में समय लगता है. जैसे देख लीजिए सूर्यकुमार यादव को. उन्होंने कहा कि सूर्या मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम एक दूसरे से बातें करते रहते हैं. हम दोनों ही अच्छे स्वीप शॉट्स खेलते हैं. उन्हें भी टीम में देरी से मौका मिला लेकिन वह अच्छे फॉर्म में हैं. मेरा इस समय सिर्फ अपने फॉर्म पर फोकस है और मुझे इस फॉर्म को बरकरार रखना है.’

घरेलू क्रिकेट में सरफराज का शानदार रिकॉर्ड

सरफराज खान अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है. जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में वह 39.08 की औसत से 469 रन बना चुके हैं. सरफराज खान 84 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1071 बनाए हैं.

Exit mobile version