13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy 2022: सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कोहराम, ब्रैडमैन से हो रही तुलना

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में 122.75 के औसत से रन बनाये. जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.54 का रहा. सरफराज खान ने अबतक 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 81.61 के बेहतरीन औसत से कुल 2530 रन बना लिये हैं. जिसमें उनके 8 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं.

मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) का खिताब जीत लिया. फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को हर विभाग में पछाड़ते हुए 6 विकेट से रौंद डाला. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की बेहतरीन पारी भी मुंबई को हार से नहीं बचा पायी.

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022 में रचा इतिहास

मुंबई के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. सरफराज ने 6 मैचों की 9 पारियों में 4 शतक और दो अर्धशतक की मदद से कुल 982 रन बनाया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 93 चौके और 19 छक्के भी लगाये. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 275 रन रहा.

Also Read: Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश ने 41 बार के चैंपियन मुंबई को हराकर जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, सरफराज चमके

सरफराज खान ने 122.75 के औसत से रन बनाये, हो रही डॉन ब्रैडमैन से तुलना

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में 122.75 के औसत से रन बनाये. जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.54 का रहा. सरफराज खान ने अबतक 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 81.61 के बेहतरीन औसत से कुल 2530 रन बना लिये हैं. जिसमें उनके 8 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं. सरफराज जिस औसत से रन बना रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है, वो सर डॉन ब्रैडमैन को टक्कर दे सकते हैं. ब्रैडमैन ने 234 मैचों में 95.14 के औसत से 28067 रन बनाये थे.

Also Read: Ranji Trophy 2022: मध्यप्रदेश की जीत पर आंसू नहीं रोक पाये चंद्रकांत पंडित, 23 साल पहले गंवाया था मौका

फर्स्ट क्लास में सबसे शानदार औसत के मामले में सरफराज दूसरे नंबर पर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन औसत के मामले में सरफराज खान दुनिया के दूसरे बैटर बन चुके हैं. सर डॉन ब्रैडमैन के बाद उनका नंबर आता है. इस मामले में भारत के विजय मर्चेंट तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 150 मैचों में 71.64 के औसत से कुल 13470 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें