13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने दो बार के टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया 42 रन से हराया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में जहां नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया. वहीं, आज स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज की टीम दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम है. सुपर 12 में जगह बनाने के लिए विंडीज को अब अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे.

होबार्ट : स्कॉटलैंड ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को यहां वर्षा से बाधित टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराकर उलटफेर किया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से की 53 गेंद में नौ चौकों से नाबाद 66 रन की पारी से पांच विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. स्कॉटलैंड ने इसके बाद टी20 विश्व कप के इतिहास में दो खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम वेस्टइंडीज को 18.3 ओवर में सिर्फ 118 रन पर समेटकर आसान जीत दर्ज की.

वेस्टइंडीज के लिए अगले दोनों मुकाबले महत्वपूर्ण

वेस्टइंडीज को सुपर 12 चरण में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए अब बुधवार को जिंबाब्वे को हर हाल में हराना होगा. दूसरी तरफ रिची बेरिंगटन की अगुआई वाली टीम को सुपर 12 चरण में जगह बनाने के लिए अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड को हराना होगा. बेरिंगटन ने कहा, ‘हमें उतने टी20 मैच खेलने को नहीं मिले जितने हम चाहते थे लेकिन हमने 50 ओवरों का काफी क्रिकेट खेला है. यह उस कौशल को छोटे प्रारूप में दिखाने से जुड़ा है.’ अपने स्पिनरों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्होंने महत्वपूर्ण क्षणों में हमारे लिए शानदार काम किया. वॉट ने अच्छी शुरुआत की और वह हमेशा महत्वपूर्ण विकेट लेते हैं. लीस्क ने भी लगातार चार ओवर काफी अच्छी तरह डाले.’

Also Read: T20 World Cup: दिनेश कार्तिक को मोहम्मद शमी ने किया क्लीन बोल्ड, नेट प्रैक्टिस का यह वीडियो वायरल
वेस्टइंडीज का खली शिमरोन हेटमायर की कमी

हार से निराश विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, ‘हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और दो मैच जीतने होंगे. हमें जवाबदेही और जिम्मेदारी लेनी होगी.’ बारिश के कारण 20 मिनट के ब्रेक ने भी स्कॉटलैंड की राह आसान कर दी क्योंकि बेवेरिव ओवल में परिस्थितियां धीमी हो गईं. बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट ने गेंदबाजी का आगाज किया और चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाये. ऑफ स्पिनर मार्क लीस्क ने भी 15 रन देकर दो विकेट हासिल किये. धीमे हालात के बीच 161 रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज के लिए काफी बड़ा साबित हुआ क्योंकि टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई नहीं थी और टीम को बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की कमी खली.

नहीं चले विंडीज के स्टार बल्लेबाज

सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 13 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 20 रन बनाकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलायी मुन्से ने हालांकि तीसरे ओवर में डीप मिडविकेट पर मायर्स का शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग भी 15 गेंद में 17 रन बनाने के बाद पावर प्ले के भीतर पवेलियन लौट गये जिससे वेस्टइंडीज की टीम कभी नहीं उबर पाईं. ऑफ स्पिनर लीस्क ने इसके बाद कप्तान पूरन को आउट करके वेस्टइंडीज की परेशानी बढ़ायी.

Also Read: T20 World Cup: ओपनिंग मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया, 55 रन से दर्ज की जीत
बारिश के बाद बिखर गयी टीम

टीम का स्कोर 10 ओवर में पांच विकेट पर 69 रन था. जेसन होल्डर ने 33 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 38 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया. इससे पहले मुन्से ने स्कॉटलैंड को तेज शुरुआत दिलाई जिससे टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 54 रन बनाये. बारिश के कारण 20 मिनट के ब्रेक टीम की लय टूट गयी और खेल दोबारा शुरू होने पर वेस्टइंडीज ने उनका स्कोर 12 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन कर दिया. मुन्से ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और डेथ ओवरों में कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। स्कॉटलैंड ने अंतिम चार ओवर में 38 रन जोड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें