Loading election data...

Season of Stars: आयरलैंड में 26 जून से लगेगा क्रिकेट का मेला, भारत सहित ये 4 देश करेंगे दौरा

भारत की दूसरी श्रेणी की टीम इस साल 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ मलाहाइड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 4:18 PM
an image

आयरलैंड में इस साल क्रिकेट का मेला लगेगा. तीन महीने में 10 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें भारत सहित 4 देश आयरलैंड का दौरा करेंगे. भारत के अलावा आयरलैंड का दौरा करने वाली अन्य तीन टीमों में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं.

जून में आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

भारत की दूसरी श्रेणी की टीम इस साल 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ मलाहाइड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. क्रिकेट आयरलैंड ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम जून में दो टी20 मैचों की शृंखला के लिये आयरलैंड का दौरा करेगी. इस शृंखला में हालांकि शीर्ष खिलाड़ियों जैसे कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि भारत को एक से पांच जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पिछली शृंखला का बचा हुआ टेस्ट मैच खेलना है. भारत ने आखिरी बार 2018 में आयरलैंड का दौरा किया था. तब उसने दो मैचों की शृंखला 2-0 से जीती थी.

Also Read: Rohit Sharma: रोहित शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक, किये जा रहे अजीबो-गरीब ट्वीट, चहल ने पूछा सब ठीक है न?

आयरलैंड में Season of Stars का आयोजन

क्रिकेट आयरलैंड ने ट्वीट किया, गर्मियों का यह सत्र सितारा खिलाड़ियों का सत्र होगा क्योंकि भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों को आयरलैंड का दौरा करना है, जबकि हम ब्रिस्टल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेंगे. हम आयरलैंड के अब तक के सबसे बड़े घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिये तैयार हैं. भारत दो टी20 मैच खेलकर आयरलैंड के क्रिकेट सत्र की शुरुआत करेगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से एक जुलाई से टेस्ट मैच खेलेगी जबकि इन दोनों टीम के बीच सात जुलाई से तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की शृंखला खेली जाएगी.

जुलाई में आयरलैंड दौरे पर जाएगी न्यूजीलैंड की टीम

भारत का दौरा समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी. जिसमें दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा. न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 10 जुलाई से होगी. जबकि न्यूजीलैंड का आयरलैंड दौरा 22 जुलाई को समाप्त होगा.

अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगा दक्षिण अफ्रीका

भारत और न्यूजीलैंड की टीम का दौरा समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी. जहां दो मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी. पहला टी20 मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा, तो दूसरा टी20 मैच 5 अगस्त को होगा.

Exit mobile version