T20 World Cup: सुपर 12 के सभी टीमों के नाम फाइनल, यहां देखें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण की शुरुआत शनिवार से हो रही है. भारत को पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेलना है. भारत को सुपर चार में कुल पांच मैच खेलने हैं. भारत ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें हैं.

By AmleshNandan Sinha | October 21, 2022 9:09 PM
undefined
T20 world cup: सुपर 12 के सभी टीमों के नाम फाइनल, यहां देखें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल 6

भारत बनाम पाकिस्तान : आईसीसी टी20 में भारत को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करनी है. यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

T20 world cup: सुपर 12 के सभी टीमों के नाम फाइनल, यहां देखें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल 7

भारत बनाम नीदरलैंड : क्वालीफायर राउंड में शानदार प्रदर्शन कर नीदरलैंड की टीम ने सुपर 12 में जगह बनायी है. भारत का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा. यह मैच सिडनी में खेला जायेगा.

T20 world cup: सुपर 12 के सभी टीमों के नाम फाइनल, यहां देखें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल 8

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका : भारत का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा, जिसे भारत ने हाल ही में घरेलू टी20 और वनडे सीरीज में हराया है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 04:30 बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला 30 अक्टूबर में पर्थ में खेला जायेगा.

T20 world cup: सुपर 12 के सभी टीमों के नाम फाइनल, यहां देखें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल 9

भारत बनाम बांग्लादेश : भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा. बांग्लादेश को भी भारत को हल्के में नहीं लेना होगा. यह मुकाबला 02 नवंबर को एडीलेड में खेला जायेगा.

T20 world cup: सुपर 12 के सभी टीमों के नाम फाइनल, यहां देखें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल 10

भारत बनाम जिम्बाब्वे : जिम्बाब्वे की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण के प्रवेश कर पायी है. भारत को सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जायेगा. मैच 06 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version