26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Legends League Cricket: सहवाग, गंभीर एलएलसी में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स की अगुवाई करेगी. यह लीग 16 सितंबर से शुरू हो रही है.

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की भारत की सलामी बल्लेबाजों की पूर्व जोड़ी आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स की अगुवाई करेगी. गुजरात जायंट्स का स्वामित्व अदानी समूह के पास है, तो वहीं इंडिया कैपिटल्स का मालिकाना हक जीएमआर स्पोर्ट्स लाइन के पास हैं.

मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापस आने के लिए उत्साहित हूं: सहवाग

यहां जारी विज्ञप्ति में सहवाग ने कहा, ‘मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापस आने के लिए उत्साहित हूं. टीम के मालिक के रूप में अडानी समूह और गुजरात जायंट्स जैसे पेशेवर संगठन का होना इस क्रिकेट पारी को एक बार फिर से शुरू करने का एक सही तरीका है. मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा निडर क्रिकेट खेलने में विश्वास किया है और मैं यहां भी उसी शैली को आगे बढ़ाउंगा.’

Also Read: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट एक ‘टीम गेम’ है: गंभीर

इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गंभीर ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि क्रिकेट एक ‘टीम गेम’ है और एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी टीम होती है. इंडिया कैपिटल्स का नेतृत्व करते हुए मैं ऐसी टीम बनाने पर जोर दुंगा जो उत्साह से भरी हो.’ एलएलसी को भारत में पहली बार खेला जाएगा और छह अलग-अलग शहर इसकी मेजबानी करेंगे. लीग 16 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी, इसके बाद लखनऊ, नयी दिल्ली, कटक और जोधपुर में इसके मैच खेले जायेंगे। प्ले-ऑफ और फाइनल के लिए जगह अभी तय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें