Senior Women’s ODI Trophy: रेलवे ने 14वीं बार जीता खिताब, फाइनल में कर्नाटक को दी शिकस्त
Senior Women's ODI Trophy Final: रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गये सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में रेलवे ने 14वीं बार खिताब हासिल किया. मंगलवार को खेले गये फाइनल में रेलवे की टीम ने कर्नाटक को चार विकेट से हराया.
Senior Women’s ODI Trophy 2023: रेलवे ने जेएससीए स्टेडियम रांची में खेले गये सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का 14वीं बार खिताब जीत लिया. मंगलवार को खेले गये फाइनल में मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में रेलवे ने 47.3 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बना कर जीत दर्ज की.
कर्नाटक की टीम 163 रन पर ऑलआउट
जेएससीए स्टेडियम में खेले गये इस मैच में रेलवे की कप्तान पूनम यादव ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम 49.4 ओवर में 163 रन पर आउट हो गयी. कर्नाटक के लिए सबसे अधिक 69 रन दिव्या गनानंदा ने बनाये. इसके अलावा सी प्रत्युषा ने 21, शिशिरा गौड़ा और पुष्पा किरेसुर ने 13-13 रन का योगदान किया. रेलवे की ओर से तनुजा कंवर ने 26 रन देकर तीन विकेट लिये. प्रीति बोस व स्वागतिका रथ को दो-दो, जबकि अरुंधति रेड्डी व पूनम यादव को एक-एक विकेट मिले.
रेलवे ने चार विकेट से जीता मैच
जवाब में रेलवे ने 47.3 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बना कर जीत दर्ज की. रेलवे की ओर से रेणुका चौधरी ने 20, मोना मेशराम ने 29, तनुश्री सरकार ने 25, दयालन हेमलता ने नाबाद 38, तनुजा कंवर ने 31 और स्वागतिका रथ ने नाबाद 12 रन बनाये. कर्नाटक की ओर से श्रेयंका पाटिल ने 45 रन देकर तीन विकेट लिये. मोनिका पटेल, चंदू वी व पुष्पा किरेसुर ने एक-एक विकेट लिये. विजेता और उप विजेता टीमों को जेएससीए के आजीवन सदस्य जयकुमार सिन्हा ने पुरस्कृत किया.
Also Read: IND vs AUS: कंगारूओं को सता रहा अश्विन का डर, नागपुर टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान