गिरिडीह के क्रिकेट खिलाड़ियों में प्रतिभा कमी कमी नहीं है. एक के बाद एक जिला के क्रिकेट खिलाड़ी अन्य राज्यों में जाकर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. गिरिडीह के सात क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन जेएससीए (झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन) के अंडर 14 कैंप के लिए गया गया है. इनमें करण कुमार, नितिक राज, उत्सव साहू, रंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार पटवा, शिवम सागर मिश्रा, मोहन कुमार शामिल हैं.
सभी खिलाड़ी फिलहाल रांची में जेएससीए स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. आने वाले दिनों में झारखंड अंडर 14 क्रिकेट टीम में शामिल होकर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगें. इन खिलाड़ियों के चयन होने के बाद जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों में हर्ष है. जिला क्रिकेट एसोसिशन के संतोष तिवारी, रमेश यादव आदि ने बताया कि ये सातों खिलाड़ी लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में ही अंडर 14 का खिताब गिरिडीह जिला जीत चुका है.
Also Read: झारंखड अंडर 19 क्रिकेट टीम में गिरिडीह के सत्येंद्र का चयन
श्लोक और महेंद्र का अंडर 15 में हुआ चयन
इधर, जिला के दो अन्य क्रिकेट खिलाड़ी श्लोक कुमार और महेंद्र मंडल का चयन झारखंड स्टेट एसोसिएशन के अंडर 15 कैंप में हुआ है. दोनों खिलाड़ी भी रांची के जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं. एक साथ जिला के नौ खिलाड़ियों का स्टेट कैंप में चयन होने पर एसोसिएशन के संतोष तिवारी, रमेश यादव, डॉ. भरत मिश्रा, डॉ. पवन मिश्रा, नवीन सिन्हा, विपिन तिवारी, रंजीत राय, विक्रम सिन्हा, बबलू शर्मा, अविनाश यादव, रूपेश रजक आदि ने बधाई दी और बेहतर प्रदर्शन की कामना की है.