17 साल की शेफाली वर्मा भारत को दिलाएंगी वर्ल्ड कप! लड़कों के साथ प्रैक्टिस कर बनी तूफानी बल्लेबाज
ICC Women World Cup 2022: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें शेफाली वर्मा को जगह दी गयी है.
ICC Women World Cup 2022: आसमानों से कहो अगर हमारी उड़ान देखनी हो, तो अपना कद और ऊँचा करले – ये पंक्तियां टीम इंडिया की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर सटीक बैठती है. शेफाली ने 15 साल की उम्र में इंटरनेश्नल क्रिकेट में डेब्यू किया और पिछले दो वर्षों में महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बनकर उभरी हैं. वहीं अब महज 17 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप टीम में जगह बना ली है. बता दें कि आज आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.
आईसीसी महिला विश्व कप के लिए मिताली राज को टीम की कमान सौंपी गयी है. टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. साथ ही तीन प्लेयर स्टैंडबाय पर रखे गए हैं. वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में होना है. टीम इंडिया 6 मार्च को तोरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला विश्व कप मैच खेलेगी. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अनुभवी चेहरों के साथ ही नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इनमें 17 साल की शेफाली वर्मा का नाम भी शामिल हैं. शेफाली ने अपने तूफानी अंदाज के कारण सबपर काफी असर डाला है. शेफाली के साथ टीम इंडिया में तीन और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें रेणुका सिंह, मेघना सिंह और यस्तिका भाटिया शामिल हैं.
Also Read: वर्ल्ड कप 2022 के लिए महिला टीम का एलान, जेमिमाह रोड्रिग्स को जगह नहीं, मिताली राज होंगी कप्तान
शेफाली वर्मा ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब चर्चा बटोरी है. इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर बिग बैश लीग तक इस युवा बल्लेबाज ने अपने बल्ले की धूम मचाई है. इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस युवा बल्लेबाज शॉर्ट गेंदों से काफी परेशानी हुई थी. शॉर्ट गेंदों को अच्छी तरह से खेलने के लिए शेफाली ने अलग ही रास्ता चुना. शॉर्ट गेंदों के लिए शेफाली ने पुरुष खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया. गुरुग्राम के एक अकादमी में शेफाली ने पुरुष गेंदबाजों का सामना किया.
शेफाली ने अबतक दो टेस्ट, छह वनडे और 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकीं हैं. शेफाली के क्रिकेटर कैरियर पर गौर करें तो उन्होंने अब तक 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 148.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 617 रन बनाये हैं. शेफाली ने अपनी पहचान आक्रामक बल्लेबाज के रूप बनाया है. बता दें शेफाली वर्मा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज भी रह चुकी हैं.