ICC womens T-20 ranking: शेफाली वर्मा का एक और धमाका, मात्र 18 मैच खेलकर महिला T-20 में बनीं वर्ल्ड नंबर वन

ICC women's t20 ranking: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 16 साल की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

By Utpal Kant | March 4, 2020 1:18 PM
an image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 16 साल की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शेफाली महिला टी-20 की नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं. बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शेफाली ने 19 स्थानों की छलांग लगाई है और वह शीर्ष पर जा पहुंची हैं. टॉप-10 बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना का नाम भी तीसरे स्थान पर है.

खास बात यह है कि शेफाली ने अब तक महज 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेली है. लेडी सहवाग के नाम से प्रसिद्ध शेफाली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में कहर बरपा रखा है. उसने चार मैच में 130 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो मैच में 47 और 46 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक से चूक गईं. इस प्रदर्शन का उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला. उनकी इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब टीम का मुकाबला इंग्लैंड से 5 मार्च को होगा.

मौजूदा महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शेफाली ने अब तक इस कदर बल्ला चलाया है कि हर कोई हैरान है. महिला टी-20 इंटरनेशनल में कम से कम 200 रन बना चुकी क्रिकेटर्स की बात करें, तो शेफाली वर्मा ने अब तक 146.96 के स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं. उनका यह स्ट्राइक रेट सबसे ऊपर है. शेफाली के बाद साउथ अफ्रीका की चोले ट्रियोन का स्थान है, जिन्होंने 140.00 के स्ट्राइक रेट से 756 रन बनाए हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय हैं. जिनमें दीप्ति शर्मा एक स्थान फिसलकर 5वें नंबर पर पहुंच गईं. उनके 723 अंक हैं. राधा यादव को तीन पायदान का नुकसान हुआ. वे 712 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर हैं. वहीं, पूनम यादव 4 स्थान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर पहुंच गईं. उनके 704 अंक हैं. इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 779 पॉइंट के साथ शीर्ष पर पहुंच गईं. उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2 स्थान का फायदा हुआ.

Exit mobile version