18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T20 Ranking: शेफाली वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर, स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी और मेग लेनिंग की रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली छठे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड की दो खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं.

भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आईसीसी की ताजा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में एक स्थान के फायदे से दोबारा शीर्ष पर पहुंच गई. जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (smriti Mandhana) एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गई.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी दूसरे स्थान पर

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी और मेग लेनिंग की रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली छठे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड की दो खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं. सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रमश: पांचवें और सातवें पायदान पर हैं.

Also Read: शॉर्ट बॉल का तोड़ निकालने के लिए लड़कों से लोहा ले रहीं शेफाली वर्मा, दिलेरी से कर रही प्रैक्टिस

श्रीलंका की चामरी अटापट्टू छह स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर

राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55.25 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चामरी अटापट्टू छह स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं. इंग्लैंड की डेनी वाट तीन पायदान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 70 रन की पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्रा ने रैंकिंग में लगायी लंबी छलांग

ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्रा 29 स्थान की लंबी छलांग के साथ 28वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने एडीलेड में इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंद में नाबाद 91 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 170 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की.

गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन शीर्ष पर

गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद सारा ग्लेन का नंबर आता है. दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल तीसरे स्थान पर हैं.

भारत की दीप्ति शर्मा को गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर चार पर

भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से आस्ट्रेलिया की मेगान शुट को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं. ऑलराउंडर की सूची में भी अधिक बदलाव नहीं हुआ है. सोफी डिवाइन और नताली स्किवर पहले दो स्थान पर बरकरार हैं. दीप्ति शर्मा एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. पाकिस्तान की निदा डार और थाईलैंड की नताया बूचेथाम भी दो-दो स्थान के फायदे से क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी चार स्थान गिरकर शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें