Loading election data...

India vs West Indies: शाहरुख खान और साई किशोर भारतीय टीम में शामिल, इस भूमिका में आयेंगे नजर

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और साई किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 5:22 PM
an image

India vs West Indies आईपीएल में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और साई किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि दोनों युवा खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के दौर पर टीम में शामिल किया गया है.

बायें हाथ के स्पिनर रवि श्रीनिवास साई किशोर को भी भारतीय टीम में मिली जगह

तमिलनाडु के उभरते हुए टी20 बल्लेबाज एम शाहरुख खान और उनके राज्य के साथी बायें हाथ के स्पिनर रवि श्रीनिवास साई किशोर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी छह मैचों की सीमित ओवरों की शृंखला के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे.

Also Read: India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 10 साल से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा भारत, देखें रिकॉर्ड

कोरोना के कारण दोनों खिलाड़ियों को टीम में दी गयी जगह

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शाहरुख खान और साई किशोर को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है. मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अगर जांच में पॉजिटिव आता है तो ये उनका विकल्प होंगे.

टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ करेंगे बायो बबल में प्रवेश

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शाहरुख और साई किशोर को स्टैंड बाई के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वे मुख्य टीम के खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल में भी प्रवेश करेंगे.

श्रीलंका दौरे में भी साई किशोर शामिल हुए थे भारतीय टीम में

साई किशोर को 2021 में कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम में नेट गेंदबाजों के समूह का हिस्सा थे. वह दूसरी बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं.

तमिलनाडु की ओर से शाहरुख खान और साई किशोर ने किया शानदार प्रदर्शन

शाहरुख खान पिछले कुछ समय से मुख्य टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं. इस सत्र में कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस मैच में साई किशोर ने भी तीन विकेट लिये थे. इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उन्हीं कर्नाटक के खिलाफ ही 39 गेंदों में 79 रन बनाए और हिमाचल के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 21 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया था.

भारत-वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से शुरू होगी. पहला मैच अहमदाबाद में खेला जायेगा. इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला कोलकाता में खेली जाएगी.

Exit mobile version