13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाक को 368 रनों का लक्ष्य दिया. पहली पारी में ही कई रिकॉर्ड बने. दोनों सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने शतक जड़ा.

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 13

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (163) और मिशेल मार्श (121) की शतकीय पारी औरपहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 367 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी शतकीय पारी खेली. मार्श ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और नौ छक्के जड़े.

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 14

विश्व कप में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज

2 – शाहिद अफरीदी

2 – शाहीन अफरीदी

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 15

पाकिस्तान के लिए विश्व कप के पहले मैच में दिए गए सर्वाधिक रन

1/82 (9 ओवर)- उसामा मीर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023

2/70 (10 ओवर) – शाहीन अफरीदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, टॉनटन, 2019

2/63 (10 ओवर) – शादाब खान बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2019

1/63 (12 ओवर) – सरफराज नवाज बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1975

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 16

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टीम स्कोर

417/6 बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015

381/5 बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम, 2019

377/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, बैसेटेरे, 2007

376/9 बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015

367/9 बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम का सर्वोच्च स्कोर भी है, जिसने इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में श्रीलंका के 344/9 (हार के कारण) को पीछे छोड़ दिया.

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 17

विश्व कप टीम की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

25 – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019

19 – WI बनाम जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015

19 – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

18 – एसए बनाम नीदरलैंड, बैसेटेरे, 2007

18 – भारत बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 18

विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

17 – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) बनाम अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019

16 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) बनाम जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015

11 – मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015

9 – डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, हैमिल्टन, 2015

9 – डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

9 – मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला विश्व कप रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने क्रमशः 2003 और 2007 संस्करण के फाइनल में आठ-आठ छक्के लगाए थे.

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 19

विश्व कप में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन

1/84 – हसन अली बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2019

3/83 – हारिस रऊफ़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023

3/82 – वहाब रियाज़ बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2019

1/82 – उसामा मीर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 20
Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 21
Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 22

डेविड वॉर्नर के एकदिवसीय करियर का यह 21वां शतक लगाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 400 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (10 ओवर में 54 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 370 रन के अंदर रोक दिया.

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 23

अपना 32वां जन्मदिन मना रहे मार्श ने इसके बाद सैकड़ा पूरा किया. मार्श हालांकि शाहीन की गेंद में उस्मान को कैच देकर पवेलियन लौटे. शाहीन ने अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोले बगैर चलता किया. मार्श और वार्नर हालांकि विश्व कप में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. यह रिकॉर्ड 282 रन का है जो श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने 2011 विश्व कप में बनाया था.

Undefined
शाहीन अफरीदी के 5 विकेट से लेकर, वॉर्नर के शतक तक, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बनें कई रिकॉर्ड 24

वॉर्नर ने बेखौफ बल्लेबाजी की. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नौवें ओवर में विकेट की तलाश में गेंद हारिस राऊफ (83 रन पर तीन विकेट) को दी लेकिन वॉर्नर और मार्श ने इस ओवर से 24 रन बटोरे. हसन अली की गेंदों को शुरुआती ओवरों में स्विंग मिल रहा था लेकिन बाद में वॉर्नर ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाये। इस दौरान उनका एक छक्का स्टेडियम की छत पर जा गिरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें