22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के बाद शाहीन अफरीदी ने मनाया ‘बल्ला फेंक जश्न’, देखें वीडियो

दुबई में ILT20 का सीजन 2 मैच खेला जा रहा है. ILT20 के 14वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एमआई एमिरेट्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. जीत दर्ज करने के बाद शाहीन अफरीदी ने पिच पर बैठकर जश्न मनाने के लिए अपना बल्ला पीछे फेंक दिया.

दुबई में  ILT20 का सीजन 2 मैच खेला जा रहा है. ILT20 के 14वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एमआई एमिरेट्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. वाइपर्स ने मुकाबले के आखिरी गेंद पर तीन रन भागकर जीत दर्ज की. एमआई एमिरेट्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. डेजर्ट वाइपर्स को जीत के लिए 120 गेंदों में 150 रनों की जरूरत थी. लेकिन मुकाबले के दौरान डेजर्ट वाइपर्स के 62 रन पर पांच विकेट गिर गए. बोल्ट की गेंदबाजी में टीम ने 17 रन बनाए. डेथ ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड ने तेजी से 35 रन बनाकर डेजर्ट वाइपर्स की जीत की उम्मीद जगा दी. जिसके बाद शाहीन अफरीदी और ल्यूक वुड ने ट्रेंट बोल्ट के आखिरी ओवर में 10 रन बनाकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. जीत दर्ज करने के बाद शाहीन अफरीदी ने पिच पर बैठकर जश्न मनाने के लिए अपना बल्ला पीछे फेंक दिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी.


Also Read: बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने शतरंज खिलाड़ियों की थपथपाई पीठ!
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने वाइपर्स को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाइपर्स की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं थी और उसका रोहिद खान व फजलहक फारूकी ने उसके शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. टीम केवल 28 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उसके लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. वहीं वानिंदु हसरंगा (26) और आजम खान (20) ने उपयोगी पारियां खेली और पांचवें विकेट के लिए 34 रन की अहम साझेदारी की.

Also Read: ‘कोहली होते तो भारत नहीं हारता…’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने रोहित पर कसा तंज
अफरीदी ने लगाया हेलिकॉप्टर शॉट

शाहीन अफरीदी ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के काफी करीब तक पहुंचा दिया था, लेकिन बाउंड्री लाइन पर गेंद को फील्ड कर लिया गया. तब तक शाहीन और ल्यूक वुड दो रन भाग चुके थे, लेकिन शाहीन अफरीदी ने तीसरे रन का जोखिम ले लिया और जान लगाकर दौड़ लगा दी. शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन डाइव लगाकर इस तीसरे रन को पूरा किया और डेजर्ट वाइपर्स को जीत दिला दी. इसके बाद अफरीदी ने बल्ला और हेलमेट फेंककर जीत का जश्न मनाया.

Also Read: IND vs ENG 2nd Test: हरभजन सिंह ने टीम की प्लेइंग 11 को लेकर दिया सुझाव, जानें क्या कहा
गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी फ्लॉप

डेजर्ट वाइपर्स को जीत दिलाने वाले शाहीन अफरीदी 12 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने इस मैच में गेंद से तो कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन बल्ले से अपनी टीम के लिए विजयी रन बनाकर उन्होंने उस कमी की भरपाई कर दी. शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी के दौरान चार ओवर में 39 रन दिए और कोई विकेट उन्हें नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें