13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शाहीन अफरीदी उनके दिमाग में बैठ गया है’, रोहित शर्मा पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बयान

एशिया कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए. हालांकि मैच रद्द हो गया, लेकिन भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ाया गया. भारत की पारी को ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने संवारा और टीम के स्कोर को 266 तक पहुंचाया.

चल रहे एशिया कप 2023 में पाकिस्तान गेंदबाज अपना जलवा बिखेर रहे हैं. गेंदबाजी विभाग में पाकिस्तान काफी मजबूत दिख रहा है. यहां तक कि भारत के खिलाफ मुकाबले में भी पाकिस्तानी पेसरों ने भारतीय शीर्ष क्रम को खासा परेशान किया. रोहित शर्मा एक बार फिर शाहीद अफरीदी का शिकार बने. उन्होंने रोहित को बोल्ड कर दिया. शाहीन बनाम रोहित पर अब बहस छिड़ गयी है. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान सामने आया है.

शाहीन ने रोहित का दिमाग जीत लिया है

शोएब अख्तर को लगता है कि शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का दिमाग जीत लिया है. जब पिछले हफ्ते एशिया कप 2023 के खेल में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ, तो शाहीन ने रोहित को रिपर से क्लीन बोल्ड कर दिया. यह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की फुलर गेंद थी जो पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान के पास गई और उनके स्टंप्स को उखाड़ती हुई निकल गयी. रोहित 22 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए.

Also Read: एशिया कप का फाइनल मुकाबला अगर बारिश के कारण हुआ रद्द, तो कैसे चुना जाएगा विजेता, जानें…

नहीं चला विराट कोहली का भी बल्ला

अख्तर ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक आभासी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ये रोहित शर्मा वो रोहित शर्मा है ही नहीं. ये उसका स्टंट डबल है. शाहीन उसके दिमाग में बैठ गया है. शाहीन ने उसका दिमाग जीत लिया है. शाहीन अवचेतन रूप से उसके दिमाग में है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच का दबाव खिलाड़ियों पर ऐसा ही होता है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और शुभमन गिल भी नहीं चल पाए.

शाहीन को पढ़ नहीं पा रहे रोहित

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने पहले कहा था कि रोहित स्टार तेज गेंदबाज शाहीन की गेंदबाजी को पढ़ने या समझने में असमर्थ हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि मुझे लगता है कि रोहित शाहीन को पढ़ या समझ नहीं पा रहे हैं. रोहित शर्मा को इस तरह पिटने का दृश्य अच्छा नहीं था, लेकिन वह इससे कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं. रोहित इससे कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मुझे लगता है कि वह बहुत ज्यादा चिंता कर रहे हैं.

Also Read: Asia Cup 2023 Super 4: एशिया कप सुपर-4 राउंड के मैच कब और कहां देखें लाइव, देखें पूरा शेड्यूल

हार्दिक और ईशान ने खेली शानदार पारी

हार्दिक पंड्या (87) और ईशान किशन (82) के अर्धशतकों के बावजूद भारत 266 रन पर ढेर हो गया. बारिश के कारण खेल कई बार बाधित हुआ और अंतत: इसे रद्द करना पड़ा. इस बात पर अख्तर का मानना है कि बारिश के कारण लगातार रुकावट के कारण खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ता है और वापस अंदर आना पड़ता है. इससे बल्लेबाजों का ध्यान प्रभावित होता है. गिल ने इस कारण से अपना विकेट खो दिया, उनकी एकाग्रता खो गई और यही कारण है कि उन्होंने ऐसा ढीला शॉट खेला.

10 रन बनाकर आउट हुए गिल

गिल, जो बमुश्किल क्रीज पर सेट दिख रहे थे, हारिस रऊफ की गेंद पर 32 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. भारत और पाकिस्तान अब 10 सितंबर को आमने-सामने होंगे. यह कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर 4 मैच होगा. इसके बाद भारत 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा जबकि उनका आखिरी सुपर 4 मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. दोनों मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Also Read: IND vs PAK: एशिया कप में कितनी बार भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान, किसका पलड़ा रहा है भारी? जानें यहां

एशिया कप में भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • हार्दिक पंड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • अक्षर पटेल

  • सूर्यकुमार यादव

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • तिलक वर्मा

  • मोहम्मद शमी

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)

  • आगा सलमान

  • इफ्तिखार अहमद

  • शादाब खान

  • मोहम्मद नवाज

  • शाहीन अफरीदी

  • नसीम शाह

  • हारिस रऊफ

  • फहीम अशरफ

  • मोहम्मद हारिस

  • मोहम्मद वसीम जूनियर

  • अब्दुल्ला शफीक

  • सऊद शकील

  • उसामा मीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें