Loading election data...

शाहीन अफरीदी इलाज के लिए लंदन रवाना, टी20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी पर होगी नजर

पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपनी चोट के इलाज के लिए लंदन रवाना हो चुके हैं. रविवार तक वे संयुक्त अरब अमीरात में थे. चोट के कारण वे एशिया कप 2022 से चूक गये हैं. भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तान को अपने इस तेज गेंदबाजी की काफी कमी महसूस हुई होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 11:04 PM

पाकिस्तान के शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट का लंदन में इलाज करायेंगे. पीसीबी ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर के मध्य से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. शाहीन लंदन के लिए रवाना हो गये हैं, जहां वह जुलाई के मध्य में गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी अपनी चोट के पुनर्वास से गुजरेंगे.

पाकिस्तान टीम को महसूस हो रही है शाहीन की कमी

घुटने की चोट ने उन्हें अफरीदी को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और बाद में नीदरलैंड में एकदिवसीय श्रृंखला के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे एशिया कप 2022 से भी बाहर कर दिया. हालांकि कप्तान बाबर आजम के अनुरोध पर पीसीबी ने उन्हें टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात भेजा था. जहां भारत के खिलाफ मुकाबले तक वह टीम के साथ थे.

Also Read: Asia Cup 2022 : पाकिस्तान को लगा एक और झटका, शाहीन अफरीदी के बाद एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल
अफरीदी के चिकित्सक ने कही यह बात

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा कि शाहीन को घुटने के विशेषज्ञ की निर्बाध और समर्पित देखभाल की आवश्यकता है और लंदन में दुनिया की कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और पुनर्वास सुविधाएं हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, “शाहीन शाह अफरीदी को अबाधित, समर्पित घुटने के विशेषज्ञ देखभाल की आवश्यकता है और लंदन दुनिया में कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान करता है. खिलाड़ी के सर्वोत्तम हित में, हमने उसे वहां भेजने का फैसला किया है.

वर्ल्ड कप टी-20 में वापसी कर सकते हैं शाहीन अफरीदी

पीसीबी ने कहा कि शाहीन के 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है, हालांकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी का फैसला मेडिकल एडवाइजरी पैनल करेगा. पीसीबी ने कहा, “चिकित्सा विभाग लंदन में उसकी प्रगति पर दैनिक प्रतिक्रिया प्राप्त करेगा और हमें विश्वास है कि शाहीन आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जायेगा.

Also Read: Asia Cup 2022: ‘सोच रहा हूं आपकी तरह एक हाथ से शॉट लगाऊं’- पंत ने शाहीन अफरीदी से कही बात, देखें विडियो
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

बता दें कि हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. हार्दिक ने गेंदबाजी में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाये और फिर बल्लेबाजी में 17 गेंद पर 33 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. उन्होंने आाखिरी ओवर में छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलायी. पाकिस्तान को इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी की काफी कमी महसूस हुई होगी.

Next Article

Exit mobile version