Saheen Shah Afridi: द. अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल 10 दिसंबर को खेला गया. किंग्समीड डरबन में खेले गए इस मुकाबले पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट लिए. तीन विकेट लेते ही टी20I क्रिकेट में उनके कुल विकेटों की संख्या 100 पहुंच गई. वे पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं.
शाहीन शाह ने टी20I में 100 विकेट हासिल करते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. शाहीन ने टेस्ट मैचों में 116 विकेट, वनडे मैचों में 112 विकेट और टी20I में 100 विकेट ले चुके हैं. उनके अलावा अब तक केवल तीन गेंदबाज ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और बांग्लादेश के साकिब अल हसन ही ऐसे तीन गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. शाहीन शाह इन सबमें सबसे युवा हैं.
भारत का कोई भी गेंदबाज टी20I मुकाबलों में अब तक 100 विकेट नहीं ले पाया है. सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम पर है, वे अब तक 96 विकेट चटका चुके हैं. दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं, जिनके नाम 95 विकेट हैं. 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार तीसरे स्थान पर हैं.
शाहीन शाह अफरीदी ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. शाहीन पाकिस्तान की ओर से तीसरे गेंदबाज बने जिन्होंने 100 विकेट हासिल किए हैं. वहीं इस मुकाबले की बात करें तो द. अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते डेविड मिलर के 82 और जॉर्ज लिंडे के 48 रनों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. शाहीन शाह और अबरार अहमद ने 10 रन पर ही 2 विकेट गिराकर साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन मिलर की 8 छक्के और 4 चौकों वाली पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम जीतने लायक स्कोर तक पहुंच सकी. मिलर को भी शाहीन शाह ने ही आउट किया था. 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 74 रन की पारी खेली, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच जॉर्ज लिंडे के हरफनमौला प्रदर्शन के आगे पाकिस्तान फीका पड़ गया. लिंडे ने 4 विकेट लिए.
इस सीरीज का दूसरा मैच सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 13 दिसंबर को खेला जाएगा.