Loading election data...

PAK vs BAN: छक्का पड़ा तो बौखलाये शाहीन अफरीदी ने बल्लेबाज को मारी गेंद, पिच पर ही गिर पड़ा खिलाड़ी

हुसैन ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया. जिसके बाद यह पाकिस्तानी गेंदबाज आपा खो बैठा. अफरीदी ने बाद में फोलो थ्रू में गेंद लेकर इसे स्टंप की ओर फेंका, हालांकि हुसैन उस समय अपनी क्रीज पर थे. यह गेंद बल्लेबाज को लग गयी और उन्हें देखने के लिये डॉक्टर को मैदान पर जाना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 4:34 PM
an image

Bangladesh vs Pakistan 2nd T20 पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ‍ खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक ऐसी गलती कर दी जिसकी जमकर आलोचना हो रही है. उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज अफीफ हुसैन को छक्का पड़ने के बाद गुस्से में गेंद से मारकर पिच पर ही गिरा दिया. हालांकि अब उन्होंने अपनी हरकत के लिए माफी मांग ली है.

क्या है मामला

हुसैन ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया. जिसके बाद यह पाकिस्तानी गेंदबाज आपा खो बैठा. अफरीदी ने बाद में फोलो थ्रू में गेंद लेकर इसे स्टंप की ओर फेंका, हालांकि हुसैन उस समय अपनी क्रीज पर थे. यह गेंद बल्लेबाज को लग गयी और उन्हें देखने के लिये डॉक्टर को मैदान पर जाना पड़ा.

Also Read: PAK vs AUS: पाकिस्तान की हार पर टूटा इमरान खान का दिल तो एक्स वाइफ रेहम ने कसा तंज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें शाहीन मैच के बाद हुसैन की ओर जा रहे हैं और अपनी इस हरकत के लिये माफी मांग रहे थे. साथ ही उन्होंने मुस्कुराकर बांग्लादेशी बल्लेबाज को गले भी लगाया.

शाहीन का गैर जरूरी आक्रामक बर्ताव न तो पाकिस्तानी टीम प्रबंधन और न ही पीसीबी को अच्छा लगा जिससे इस तेज गेंदबाज को तुरंत कहा गया कि उन्हें अफीफ से माफी मांगनी चाहिए.

पाकिस्तान ने दूसरा टी20 मैच जीतकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. लेकिन एक अन्य तेज गेंदबाज हसन अली का बर्ताव भी प्रबंधन को पसंद नहीं आया है.

हसन को पहले टी20 में बांग्लादेशी बल्लेबाज नुरूल हसन के आउट होने के बाद की गयी हरकत के लिये फटकार भी लगायी गयी थी.

Exit mobile version