शाहिद अफरीदी ने PCB की खोली पोल, कहा- ‘बोर्ड ने Shaheen Afridi के रिहैबिलिटेशन के लिए कुछ नहीं किया’
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'PCB ने शाहीन अफरीदी के रिहैबिलिटेशन के लिए कुछ नहीं किया, वो खुद ही लंदन में अपने घुटने की सर्जरी का पूरा खर्चा उठा रहे हैं.'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाक टीम स्कवॉड का एलान किया है. वहीं इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) वापसी करेंगे. वह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व शाहिद अफरीदी (Shaheed Afridi) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘PCB ने शाहीन अफरीदी के रिहैबिलिटेशन के लिए कुछ नहीं किया, वो खुद ही लंदन में अपने घुटने की सर्जरी का पूरा खर्चा उठा रहे हैं.’ अफरीदी के इस बयान ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है.
शाहिद अफरीदी ने PCB पर लगाया आरोप
शाहिद अफरीदी ने एक टीवी शो के दौरान कहा कि ‘शाहीन अपने खुद के खर्चे पर रिहैबिलिटेशन के लिए इंग्लैंड गए हैं. मैंने उसके लिए खुद डॉक्टर का इंतजाम किया है और उसके बाद उसने डॉक्टर से संपर्क साधा है. पीसीबी ने उसके लिए कुछ भी नहीं किया है, उसे किसी भी तरह की कोई मदद मुहैया नहीं करवाई.’ बता दें कि शाहीन अफरीदी को जुलाई में गॉल में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह एशिया कप 2022 में बाहर हो गए थे. जिसके बाद वह घुटने की चोट का इलाज कराने और रिहैब के लिए लंदन गए थे.
Huge revelation by @SAfridiOfficial! @TheRealPCB must come up with a clarification#PAKvENG #ShaheenAfridi #CricketTwitter pic.twitter.com/6irvlWmsIS
— muzamilasif (@muzamilasif4) September 15, 2022
शाहीद के होने वाले दमाद हैं शाहीन आफरीदी
आपको बता दें कि शाहीन शाह आफरीदी ने शाहीद की बेटी से सगाई की हुई है. पिछले साल ही शाहिद आफरीदी ने एलान किया था कि उनकी बड़ी बेटी की शादी शाहिन आफरीदी के साथ होगी, लेकिन शादी की तारीख अभी तक पक्की नहीं हुई है. शाहिन टी20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं.
पाकिस्तान टीम स्कवॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
स्टैंड बाई: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.