PAK vs ENG T20 WC Final: मोहम्मद शमी के ‘कर्मा’ ट्वीट पर छिड़ी बहस, शाहिद अफरीदी ने किया पलटवार
टी20 विश्व कप फाइनल के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर के एक ट्वीट पर तंज कसते हुए रिप्लाई दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शमी पर जमकर बरसे.
Shahid Afridi on Mohammad Shami :टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हारकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. वहीं फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान की टीम को उसके खराब प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर के एक ट्वीट पर ‘टूटे दिल वाला’ इमोजी पोस्ट किया था, जिसपर मोहम्मद शमी ने खिंचाई करते हुए रिप्लाई किया. लेकिन अब शमी का यह रिएक्शन उनपर ही भारी पड़ गया. दरअसल, अख्तर के पलटवार के बाद अब पूर्व पाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी उन्हें घेर लिया है.
क्या है मामला?
दरअसल, पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने एक ट्वीट में ‘दिल टूटने वाला’ एक इमोजी पोस्ट की थी. जिसपर मोहम्मद शमी ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, ‘सॉरी भाई… इसे कर्मा कहते हैं.’ शमी के इसी रिप्लाई पर अख्तर भड़क गए. उन्होंने इस पर पलटवार करते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले का ट्वीट शेयर किया, जिसमें हर्षा पाक टीम की गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अख्तर ने लिखा कि इसे कहते हैं सेंसिबल ट्वीट. वहीं अब शाहिद अफरीदी भी शमी पर जमकर बरसे.
Sorry brother
It’s call karma 💔💔💔 https://t.co/DpaIliRYkd
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 13, 2022
https://twitter.com/shoaib100mph/status/1591787400019181577
Also Read: T20 World Cup: अगर शाहीन अफरीदी चोटिल नहीं होते तो…, महान सचिन तेंदुलकर ने कह दी बड़ी बात
शाहिद अफरीदी ने शमी को दी सलाह
शमी के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के एक टीवी शो पर भी बहस हुई. जहां शाहिद अफरीदी ने शमी को सलाह देते हुए कहा कि, ‘अगर आप रिटायर भी हो गए हो तब भी ऐसा नहीं करना चाहिए, फिर आप तो अभी टीम के लिए खेल रहे हो, इन सब चीजों को अवाइड करना चाहिए. अफरीदी ने यह भी कहा कि हम क्रिकेटर्स एक रोल मॉडल की तरह हैं. हमें यह सब खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए न कि नफरत बढ़ाने की. अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से हम क्या उम्मीद रख सकते हैं.’ अफरीदी ने यह भी कहा कि स्पोर्ट्स से हमारे रिलेशनशिप बेहतर रहेंगे. इनके साथ हम खेलना चाहते हैं. इन्हें पाकिस्तान में खेलते देखना चाहते हैं.’
Also Read: Sania Mirza-Shoaib Malik: तलाक की अफवाहों के बीच सानिया और शोएब एक साथ होस्ट करेंगे टॉक शो