शाकिब अल हसन वर्ल्ड क्रिकेट का बैड बॉय! कोई भी खिलाड़ी खेल और देश से बड़ा नहीं

कोई भी खिलाड़ी केवल खेल के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के कारण ही फैंस का चहेता नहीं बनता. मैदान के बाहर उस खिलाड़ी का आचरण उसे महान बनाता है. बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का आचरण न तो मैदान के अंदर काफी अच्छा रहा है और न ही मैदान के बाहर.

By Vijay Bahadur | November 7, 2023 4:30 PM
an image

क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर शाकिब अल हसन बहुत ही बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. लेकिन समय-समय पर उनके चिरकुट और विवादास्पद कारनामों के कारण खेल से ज्यादा नकारात्मक कारणों से उनकी चर्चा ज्यादा होती. सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में एंजेलो मैथ्यूज को उनके अपील कर देने के कारण टाइम आउट के कारण अंपायर ने ऑउट करार दे दिया, जबकि एंजेलो मैथ्यूज हेलमेट का फीता टूटने के कारण देर हो गए थे.

शाकिब पर लग चुका है 2 साल का बैन

इसके पहले भी भ्रष्ट आचरण के कारण शाकिब अल हसन को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था. इसके अतिरिक्त कभी सहयोगी खिलाड़ी के साथ विवाद, अंपायर के साथ भिड़ जाने, तो कभी विकेट पर लात मार देने के कारण चर्चा में बने रहते हैं. कोई भी खिलाड़ी खेल और देश से बड़ा नहीं है और जो जितना बड़ा खिलाड़ी है खेल के साथ वो करोड़ों लोगों का रोल मॉडल भी होता है. इसलिए आचरण में गंभीरता और संयम अपेक्षित रहता है.

Also Read: Time Out Dispute: शाकिब अल हसन को अपने किये पर कोई पछतावा नहीं, कहा- तो आईसीसी नियम बदले

सचिन, धोनी, कुंबले जैसे खिलाड़ी बहुतों के रोल मॉडल

सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ जैसे बड़े नाम सिर्फ खेल के मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण लीजेंड नहीं हैं, खेल के प्रदर्शन के इतर निजी और सार्वजनिक जीवन में उनका आचार और व्यवहार भी उन्हें लीजेंडरी बनाता है. जबकि ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी जैसे शेन वार्न, डिएगो माराडोना, माइक टॉयसन, सुशील कुमार जैसे बहुत सारे खिलाड़ी हुए जिनका खेल में तो बहुत बड़ा नाम रहा लेकिन खेल के मैदान के बाहर अपने नकारात्मक कार्यों से उनके फैन्स को बहुत निराशा हुई.

Also Read: शाकिब अल हसन के बुरे बर्ताव से दुखी अंपायर ने छोड़ा पद, बांग्लादेशी खिलाड़ी ने गुस्से में उखाड़ फेंका था स्टंप

Exit mobile version