इंग्लैंड में एक अदद जीत के लिए तरस गयी श्रीलंकाई टीम, अंग्रेजों ने कर दिया बुरा हाल, अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार
Sri Lanka tour of England 2021, not a single win, fans are criticizing, social media : श्रीलंका क्रिकेट टीम इंग्लैंड से खाली हाथ अपने देश लौट गयी है. इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम को एक अदद जीत भी नसीब नहीं हुई. इंग्लैंड ने पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से रौंदा और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की. श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर पायी.
Sri Lanka tour of England 2021 : श्रीलंका क्रिकेट टीम इंग्लैंड से खाली हाथ अपने देश लौट गयी है. इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम को एक अदद जीत भी नसीब नहीं हुई. इंग्लैंड ने पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से रौंदा और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की. श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर पायी.
इधर श्रीलंका की इंग्लैंड दौरे पर शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बनाये जा रहे हैं और टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इधर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी श्रीलंकाई टीम के मौजूदा प्रदर्शन पर आश्चर्य किया है. वे ये मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि क्या श्रीलंका वही टीम है जिसकी कभी वर्ल्ड क्रिकेट में धाक थी.
https://twitter.com/meisnotpooja/status/1411719571308826625
Also Read: क्रिकेट के अलावा इस खेल के भी दीवाने हैं धौनी, पत्नी साक्षी ने बताया नींद में करते हैं बात
सोशल मीडिया पर लोग श्रीलंकाई टीम को लेकर कई मीम्स बना रहे हैं. कुछ लोगों ने तो तीसरे और आखिरी वनडे के धुल जाने के बाद बारिश को भी धन्यवाद कहा है. ताकी श्रीलंकाई टीम एक और हार से बच गयी. एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी स्कूल क्रिकेट टीम श्रीलंका की इस मौजूदा टीम से बेहतर है’.
My school cricket team was better than this current Sri Lanka team.🤸#CSgay #MandiPodu #ENGvsSL pic.twitter.com/1C3yi8j913
— Troll ஜோக்கர் CSgay™❁ (@Troll_CSgay) July 4, 2021
श्रीलंकाई टीम का इंग्लैंड दौरा शर्मनाक हार के साथ समाप्त हो चुका है, लेकिन अब उसे जुलाई में टीम इंडिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. टीम इंडिया के खिलाफ अपने घर पर श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखने वाली बात है. अगर घर में भी श्रीलंकाई टीम को भारत से हार का सामना करना पड़ता है, तो उसके लिए आगे की राह खतरों से भरा होगा. उसे आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल हो सकता है.
After seeing the running between the wickets in this innings 🤦🤦🤦 #ENGvSL #ENGvsSL pic.twitter.com/kwCDF4dvxo
— Kartik O 🏏⚽🔗 (@KOCricket528) June 29, 2021
मालूम को श्रीलंकाई क्रिकेट में कुछ दिनों से सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड के बीच सैलरी का विवाद चरम पर पहुंच चुका है. नये कॉन्ट्रैक्ट पर खिलाड़ियों ने साइन करने से इनकार कर दिया है. जबकि बोर्ड ने सलाना कॉन्ट्रैक्ट में सही बताया है.