15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेन वॉर्न के अंतिम संस्कार में शामिल हुए दिग्गज क्रिकेटर, 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

शेन वॉर्न के तीन बच्चे, माता-पिता और दोस्त उन 80 लोगों में शामिल थे जो रविवार को इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को रविवार को अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान उनके परिवार के लोग और दोस्त महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने के लिये उनके गृहनगर मेलबर्न में निजी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

शेन वॉर्न के अंतिम विदाई में शामिल हुए 80 लोग

शेन वॉर्न के तीन बच्चे, माता-पिता और दोस्त उन 80 लोगों में शामिल थे जो रविवार को इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

Also Read: शेन वॉर्न पर की गयी टिप्पणी पर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दी सफाई, वीडियो पोस्ट कर कही यह बात

थाईलैंड में वॉर्न की हुई थी मौत

शेन वॉर्न के मित्रों में संन्यास ले चुके टेस्ट कप्तान मार्क टेलर और एलेन बॉर्डर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन शामिल थे. वॉर्न को सर्वकालिक शीर्ष खिलाड़ियों में से एक माना जाता था. उनका चार मार्च को थाईलैंड में समुई द्वीप में निधन हो गया था, जहां वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने गये हुए थे.

30 मार्च को दी जाएगी आखिरी विदाई

‘ऑटोप्सी’ जांच में कहा गया कि 52 वर्षीय वॉर्न का निधन शायद दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. एक हफ्ते पहले ही उनका पार्थिव शरीर थाईलैंड के बैंकाक से मेलबर्न लाया गया था. मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जायेगी, जिसमें आम जनता को आने की अनुमति होगी. मैदान के एक स्टैंड को वॉर्न के सम्मान में उनके नाम पर रखा जायेगा.

शेन वॉर्न का क्रिकेट करियर

शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 12 अर्धशतक की मदद से कुल 3154 रन बनाये. जबकि टेस्ट में उन्होंने 708 विकेट चटकाये. वनडे में वॉर्न ने 1 अर्धशतक की मदद से 1018 रन बनाये और 293 विकेट लिये. शेन वॉर्न ने 55 आईपीएल मैच भी खेले. जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 198 रन और 57 विकेट चटकाये. शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में पहला चैंपियन भी बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें