28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेन वॉटसन ने चुने टॉप 5 T20 गेंदबाज, इस भारतीय बॉलर पर जताया भरोसा, कोई भी ऑस्ट्रेलियाई शामिल नहीं

Shane Watson : शेन वॉटसन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस बात के लिए बुमराह की तारीफ की है.

Shane Watson : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपने टॉप 5 टी-20 गेंदबाजों का चुनाव किया है. शेन वॉटसन ने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. उन्होंने अपनी इस लिस्ट में एक भारतीय गेंदबाज को भी शामिल किया है. शेन वॉटसन की टॉप गेंदबाजों की फेहरिस्त में 2 वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं, वहीं श्रीलंका इस लिस्ट में श्रीलंका के गेंदबाज को भी जगह मिली है. वॉटसन के इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का ज्यादा बोलबाला है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस लिस्ट में सबसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का नाम लिया है. वॉटसन ने श्रीलंकाई गेंदबाज को लेकर कहा कि टी-20 क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं और मलिंगा ने IPL में भी शानदार गेंदबाजी कर सभी को अपना मुरीद बनाया है. वॉटसन ने दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का नाम लिया. वहीं वॉटसन ने तीसरे स्थान पर शेन वॉटसन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. उन्होंने ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के सबसे कामयाब टी-20 गेंदबाजों में से एक है और यॉर्कर फेंकने की क्षमता उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है.

Also Read: युवराज सिंह फैंस को देने वाले हैं बड़ा सरप्राइज, वीडियो शेयर कर कहा- ‘दूसरी पारी का वक्त आ गया है’

वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने थे और पांचवे नंबर पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को जगह दी. न वॉटसन की टॉप 5 टी-20 गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 4 पर ड्वेन ब्रावो और पांचवें नंबर पर सुनील नरेन हैं. नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं तो वहीं ब्रावो धोनी की टीम चेन्नई से खेलते हैं. वॉटसन भी चेन्नई टीम का हिस्सा रहे हैं. बता दें कि केकेआर ने इस साल मेगा ऑक्शन से पहले नरेन को रिटेन करने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें