IND VS PAK: सचिन की फोटो शेयर करना शोएब अख्तर को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने सचिन तेंडुलकर की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा यदि आज के मुकाबले में भी ऐसा कुछ करना है तो, ठंड रख. जिसके बाद भारत के प्रशंसकों ने उन्हें जवाब देते हुए 2003 का विश्व कप याद दिलाया.
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहा है. इस मुकाबले का असर मैच से पहले देखने को मिल जाता है. दोनों देशों के दर्शक इस मुकाबले को खेल की तरह नहीं देखते हैं. कई बार पाकिस्तान की हार के बाद वहां के क्रिकेट प्रेमियों ने अपने घर के टी.वी. को तोड़ा है. शनिवार को खेले जा रहे मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया गया. जिसके बाद ट्विटर पर माहौल गरमा गया. शोएब अख्तर ने भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सचिन उनकी गेंद पर आउट हो गए हैं और वो उन्हें आउट करने के बाद जश्न मना रहे हैं.
शोएब अख्तर की पोस्ट ने मचाया ट्विटर पर बवाल
शोएब अख्तर ने मैच से ठीक एक दिन पहले सचिन तेंडुलकर और अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया और उस पोस्ट में हिन्दी में लिखा ‘कल अगर ऐसा कुछ करना है, तो #ठंडरख’ जिसके बाद से मामला ट्विटर पार गरमा गया. इस पोस्ट का मतलब ये था कि कल भी अगर आप लोग कुछ इस प्रकार का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो शांत रहें. शोएब अख्तर के द्वारा पोस्ट की गई ये तस्वीर एशियन टेस्ट चैंपियनशिप मैच की थी, जिसमें रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पहली पारी में राहुल द्रविड़ और तेंदुलकर को लगातार दो गेंदों पर आउट किया था. दूसरी पारी में सईद अनवर की 188 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने यह मैच 46 रन से जीत लिया था.
Kal agar asa kuch kerna hai, toh #ThandRakh pic.twitter.com/gJg8f9OQf6
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 13, 2023
मुनाफ पटेल ने दिया शोएब अख्तर को उनके पोस्ट का जवाब
शोएब अख्तर के द्वारा किया गया ये पोस्ट प्रशंसकों को पसंद नहीं आई, वहीं भारत के 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम में मौजूद रहें मुनाफ पटेल ने भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को करारा जवाब दिया. पटेल ने क्रिकेट की सबसे बड़ी यादों में से एक को साझा किया. इस मुकाबले में तेंदुलकर और अख्तर दोनों शामिल थे. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने दोनों पक्षों के बीच 2003 विश्व कप मुकाबले की एक तस्वीर साझा की जिसमें तेंदुलकर, अख्तर के खिलाफ बेहतरीन अपर कट शॉर्ट खेलते नजर आ रहे हैं. तेंदुलकर के द्वारा लगाए गए छक्के के बाद अख्तर अपने सिर पर हाथ रखे हुए काफी निराश नजर आ रहे हैं. मुनाफ पटेल ने पोस्ट पर लिखा याद दिलाऊ क्या विश्व कप 2003, जिसका अर्थ साफ प्रतीत हो रहा है कि मुनाफ पटेल उनसे पूछ रहे हैं की क्या मुझे आपको याद दिलाना पड़ेगा 2023 का विश्व कप. 2003 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला सेंचुरियन में हुआ और तेंदुलकर ने तब 75 गेंदों पर 98 रन बनाकर मैच जीतने का प्रयास किया था. मुकाबले में पाकिस्तान के प्रसिद्ध गेंदबाज आक्रमण में दिखे. उस मुकाबले में पाकिस्तान के प्रसिद्ध गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनिस और खुद अख्तर शामिल थे, इस मुकाबले को भारत ने भारत ने 275 रन की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 45.4 ओवर में हासिल कर लिया था.
Yaad dilao kya #WorldCup 2003#INDvsPAK https://t.co/AaPSPI8fg7 pic.twitter.com/GCxiRdtSUb
— Munaf Patel (@munafpa99881129) October 14, 2023