इसी साल 4 मार्च से 3 अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC Womens World Cup) के लिये भारत की 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है. जिसमें मिताली राज (Mithali Raj) को कप्तान और हरमनप्रीत कौर को उपकप्तान बनाया गया है.
लेकिन भारतीय वर्ल्ड कप में टीम में दो ऐसे नाम शामिल नहीं हैं, जिसने कई कारनामे मैदान पर किये हैं. एक तो स्टार बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिगेज और दूसरी ऑलराउंडर शिखा पांडे. शिखा पांडे (Shikha Pandey) वही खिलाड़ी हैं, जिसने पिछले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में ऐसी गेंद फेंकी थी, जो इतिहास में दर्ज हो गया.
दरअसल शिखा ने ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एलिसा हिली को उस समय अपना शिकार बनाया था. शिखा ने उसे बोल्ड किया था. शिखा की वह गेंद साइड से होते हुए सीधे स्टंप को ले उड़ा था. शिखा की लाजवाब गेंदबाजी की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई थी.
टीम इंडिया पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने शिखा की उस गेंद की तारीफ करते हुए बॉल ऑफ सेंचुरी बता दिया था. शिखा ने अबतक भारत के लिए 3 टेस्ट, 55 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 55 रन और 4 विकेट चटकाये हैं. जबकि वनडे में 512 रन और 75 विकेट लिये हैं. टी20 में उन्होंने 207 रन और 40 विकेट चटकाये हैं.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच 6 मार्च – भारत बनाम पाकिस्तान
दूसरा मैच 10 मार्च – भारत बनाम न्यूजीलैंड
तीसरा मैच 12 मार्च – भारत बनाम वेस्टइंडीज
चौथा मैच 16 मार्च – भारत बनाम इंग्लैंड
पांचवां मैच 19 मार्च – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
6ठा मैच 22 मार्च – भारत बनाम बांग्लादेश
7वां मैच 27 मार्च – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
भारतीय टीम इस प्रकार है
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष , स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.
स्टैंडबाय : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर.