IPL 2021 : धवन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से कर दी ऐसी अपील
Shikhar Dhawan, first dose of Corona vaccine, IPL 2021 postponed टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित होने के बाद धवन ने गुरुवार को वैक्सीन की पहली डोज ली.
-
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
-
आईपीएल 2021 में धवन ने बनाया सबसे अधिक 380 रन और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया
-
धवन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक 43 चौके भी लगाये
टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित होने के बाद धवन ने गुरुवार को वैक्सीन की पहली डोज ली.
टीम इंडिया के गब्बर वैक्सीन की डोज लेते समय अपनी तसवीर भी खिंचाई और उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में डाला भी. तसवीर के साथ शिखर धवन ने लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की.
Vaccinated ✅ Can’t thank all our frontline warriors enough for their sacrifices and dedication. Please do not hesitate and get yourself vaccinated as soon as possible. It’ll help us all defeat this virus. pic.twitter.com/0bqBnsaWRh
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 6, 2021
धवन ने ट्वीट किया और लिखा, वैक्सीन लगवा ली, सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं को उनके बलिदान और समर्पण के लिए प्रयाप्त रूप से धन्यवाद तो नहीं दे सकता. कृपया संकोच ना करें और जितनी जल्दी हो सके, टीका लगवाएं. यह इस वायरस को हराने में हमारी मदद करेगा.
Also Read: IPL Latest Update : कोरोना पॉजिटिव माइक हसी और बाला जी एयर एंबुलेंस से भेजे गये चेन्नई
धवन ने वैक्सीन लगवाकर रिकॉर्ड ही बना डाला है. कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने वाले वो पहले खिलाड़ी भी बन गये हैं. मालूम हो कोरोना के कहर के कारण 29 मुकाबले होने के बाद आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा.
Also Read: IPL स्थगित होने के बाद भी रांची नहीं लौटे धौनी, अपने फैसले से फिर जीता सबका दिल
आईपीएल 2021 में शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे. 8 मैचों की 8 पारियों में धवन ने 380 रन बनाये और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया. इस दौरान धवन ने 8 छक्के और 43 चौके भी जमाये. इस दौरान धवन ने 3 अर्धशतक भी जमाये. हालांकि शतक बनाने से वो चुके गये. धवन का आईपीएल 2021 में उच्चतम स्कोर 92 रन रहा है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra