शिखर धवन बल्लेबाजी के साथ-साथ घुड़सवारी में भी हैं माहिर, ऐसे ले रहे हैं छुट्टी के मजे, आप भी देखें Video

शिखर धवन भारतीय टीम के एक मजबूत स्तंभ हैं. भले ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन वे हमेशा से पहली पसंद रहे हैं. इस समय धवन छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने घुड़सवारी करते अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 11:06 AM

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए भले ही टीम में जगह नहीं मिली हो, लेकिन इससे उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. अपने हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाने वाले धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोड़े की सवारी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. धवन को घोड़े की सवारी करते हुए “काउबॉय हैट” पहने देखा जा सकता है. इसे देखने से ऐसा लगता है कि धवन घुड़सवारी में माहिर हैं, क्योंकि वह पूरी तरह से सहज दिख रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे घुड़सवारी करते दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है, “मोहब्बत में बादशाह भी गुलाम बन जाता है.” उन्होंने वीडियो के साथ अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की फिल्म “खुदा गवाह” के एक गाने का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो में धवन एक सफेद रंग के घोड़े पर रोबिन हुड स्टाइल में बैठे दिख जायेंगे.

Also Read: IPL 2022: शिखर धवन ने लगायी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
आईपीएल में धवन का रहा है बेहतर प्रदर्शन

धवन के पास बल्ले से एक और प्रभावशाली आईपीएल सीजन था. लेकिन उनकी टीम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2022 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही. सीजन की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स में शामिल हुए इस अनुभवी बल्लेबाज ने 14 मैचों में 38.3 की औसत से 460 रन बनाये. धवन विराट कोहली के बाद आईपीएल के इतिहास में 6000 रन या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.


टी-20 सीरीज में धवन को दिया गया है आराम

भारतीय टी-20 आई टीम में धवन को भी आराम दिया गया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस सीरीज में नजर नहीं आयेंगे. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी वनडे सीरीज में धवन की वापसी होगी. उम्मीद है कि जब चयनकर्ता भारत में घर पर खेले जाने वाले अगले साल के आईसीसी विश्व कप के लिए टीम का फैसला करेंगे तो वह टीम में नजर आयेंगे.

Also Read: Shikhar Dhawan: आईपीएल में शिखर धवन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
इंग्लैंड दौरे में भी नहीं है धवन का नाम

भारतीय दल आज रविवार को दिल्ली में जमा हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम दो जून को ही दिल्ली पहुंच चुकी है. पहला टी-20 नौ जून को वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. पांच मैचों की इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. हालांकि उस टेस्ट टीम में भी शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है. वनडे टीम का ऐलान होना अभी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version