16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shikhar Dhawan के रिटायरमेंट पर सामने आया रोहित शर्मा का इमोशनल ट्वीट, जानें क्या कहा

Shikhar Dhawan के संन्यास लेने के बाद से सभी जगह इस बात को लेकर तहलका मच गया है. सभी दिग्गज से लेकर आम जनता इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इनके संन्यास वाले फैसले को लेकर भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी ट्वीट सामने आया है.

Shikhar Dhawan के संन्यास लेने के बाद से सभी जगह इस बात को लेकर तहलका मच गया है. सभी दिग्गज से लेकर आम जनता इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि शिखर धवन ने बीते शनिवार (24 अगस्त) को क्रिकेट जगत को अलविदा कहा था. हम सभी इस बात से भी भली भांति अवगत हैं कि शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. अब इनके संन्यास वाले फैसले को लेकर भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी ट्वीट सामने आया है. ट्वीट के माध्यम से उन्होंने अपने दिल की बात कही है. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.

Shikhar Dhawan: रोहित ने शेयर किया पोस्ट

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि रोहित शर्मा और शिखर धवन ने एक साथ कई मैचों में सलामी बल्लेबाजी की है और साथ मिलकर टीम के लिए कई रन जोड़े हैं. मैच के अलावा दोनों स्टार खिलाड़ियों ने एक साथ कमरे भी शेयर किए हैं. जिसे याद करते हुए भारतीय टीम के कप्तान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, कमरे साझा करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक, आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया. ‘दी अल्टमिट जट’.’

Shikhar Dhawan: वनडे इंटरनेशनल में सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी

  • सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली: 6609 रन (भारत)
  • एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन: 5372 रन (ऑस्ट्रेलिया)
  • गॉर्डन ग्रीनिज-डेसमंड हेंस: 5150 रन (वेस्टइंडीज)
  • शिखर धवन-रोहित शर्मा: 5148 रन (भारत)

Shikhar Dhawan का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

  • टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
  • वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
  • टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
  • आईपीएल- 222 मैच, 6769 रन, 35.26 औसत, दो शतक और 51 अर्धशतक

शिखर धवन का गांव कौन सा है?

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली , भारत में एक पंजाबी परिवार में सुनैना और महेंद्र पाल धवन के घर हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मीरा बाग , दिल्ली में सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से पूरी की.

शिखर धवन की पत्नी का नाम क्या है?

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को क्रिकेटर शिखर धवन को उनकी अलग रह रही पत्नी आयशा धवन द्वारा की गई ‘क्रूरता’ के आधार पर तलाक दे दिया. श्री धवन और आयशा मुखर्जी ने 2012 में शादी की और उनका एक 10 वर्षीय बेटा जोरावर धवन है.

शिखर धवन की दूसरी शादी कब हुई?

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बैटर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपनी क्रिकेटर करियर की शुरुआत 1999 में की थी. बैटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के रास्ते अलग हुए अब काफी वक्त बीत चुका है. आयशा ऑस्ट्रेलियाई मूल की नागरिक हैं. धवन और आयशा ने एक दूसरे से डेट करने के बाद 2012 में शादी की थी.

ALSO READ: Shikhar Dhawan के रिटायरमेंट पर सामने आया ‘किंग कोहली’ का ट्वीट, नाखुश दिखे विराट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें