दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन होंगे टीम इंडिया के कप्तान, वनडे टीम का हुआ ऐलान
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया है. रजत पाटीदार भी टीम में शामिल किये गये हैं. श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. ईशान किशन को एक बार फिर विकेटकीपर के रूप में मौका दिया गया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाजी मुकेश कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है. घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम जायेगी ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है. जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज छह अक्टूबर से शुरू हो रही है. कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी इस घरेलू सीरीज के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. इसलिए एक प्रकार से भारत की बी टीम तैयार की गयी है, जो वनडे सीरीज मे दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला करेगी.
Also Read: शिखर धवन को हटाकर केएल राहुल को कप्तान बनाने से फैंस नाराज, बीसीसीआई पर इस तरह निकाला गुस्सा
वनडे सीरीज छह अक्टूबर से होगा शुरू
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जायेगा. दूसरा मुकाबला नौ अक्टूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा. सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित होगा. बंगाल के लिये लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश ने सही समय पर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. पहले वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे और फिर उन्होंने ईरानी कप में शानदार गेंदबाजी की.
रजत पाटीदार को मिला मौका
‘स्टाइलिश हिटर’ पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबले, रणजी ट्रॉफी फाइनल और न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘टेस्ट’ में शतक जड़े. ईशान किशन को एक बार विकेटकीपर के तौर पर आजमाया जा रहा है. श्रेयस और दीपक चाहर वनडे श्रृंखला के बाद ब्रिसबेन में टी20 विश्व कप टीम से जुड़ेंगे. उन्हें आईसीसी के इस टूर्नामेंट में स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में नामित किया है.
Also Read: शिखर धवन के साथ फोटो शेयर कर वरुण धवन लिखा जबरदस्त कैप्शन, आपने नोटिस किया?
टीम इस प्रकार है
शिखर धवन (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.