19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमरोन हेटमायर की छूटी फ्लाइट, वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम से किया बाहर

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने हार्ड हीटर शिमरोन हेटमायर को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह ब्रुक्स को मौका मिला है. हेटमायर बोर्ड की ओर से दिये गये निर्धारित समय पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाये. इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ने के लिए निर्धारित उड़ान नहीं पकड़ पाने के कारण वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया है. हेटमायर की जगह समर्थ ब्रूक्स को टीम में लिया गया है. हेटमायर को शनिवार को गयाना से रवाना होना था लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके पारिवारिक कारणों से उन्हें सोमवार को उड़ान पकड़ने की अनुमति दे दी थी.

बोर्ड ने किया टीम से बाहर

इसका मतलब था कि शिमरोन हेटमायर गोल्ड कोस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाते. उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया वह अगली निर्धारित उड़ान को भी नहीं पकड़ सकते हैं. इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर करने और उनकी जगह ब्रूक्स को लेने का फैसला किया.

Also Read: बला की खूबसूरत हैं शिमरन हेटमायर की पत्नी निरवानी, ग्लैमरस फोटो से मचा रही सोशल मीडिया पर धूम
क्रिकेट निदेशक ने कही यह बात

वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने एक बयान में कहा, ‘हमने शिमरोन की उड़ान को उनके पारिवारिक कारणों से शनिवार की वजह सोमवार कर दिया था लेकिन उन्हें स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर उड़ान में आगे देरी होगी तो हमारे पास उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को रखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा क्योंकि हम इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के लिए टीम की तैयारियों से समझौता नहीं कर सकते.’

जल्द ही टीम से जुड़ेंगे ब्रुक्स

एडम्स ने कहा कि ब्रूक्स जल्द से जल्द टीम से जुड़ेंगे. ब्रूक्स ने पिछले साल दिसंबर में टी20 में पदार्पण किया था और 11 मैचों में उनका औसत 23 का है. हेटमायर ने पिछले विश्वकप में हिस्सा लिया था. उन्होंने अब तक 50 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21 की औसत से रन बनाये हैं. वेस्टइंडीज को इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं जिसके बाद वह टी20 विश्वकप के प्रारंभिक चरण में 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ होबार्ट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

Also Read: IPL 2022: शिमरोन हेटमायर की पत्नी पर कमेंट कर बुरे फंसे सुनील गावस्कर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना
वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप टीम

निकोलस पूरन (कप्तान), रॉवमैन पॉवेल (उप कप्तान), सामर्थ ब्रुक्स, यानिक कारीह, जॉनसन चार्ली, शेल्डन कोटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेडन किंग, इविन लेविस, काइल मेयर्स, ओबे मैकॉय, रॉयमोन रेफर, ओडियन स्मिथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें