Loading election data...

Legends Cricket League: शोएब अख्तर और जयसूर्या करेंगे धमाकेदार वापसी, फिर होगी चौकों-छक्कों की बरसात

शोएब अख्तर और जयसूर्या ही नहीं कई स्टार पूर्व क्रिकेटर भी मैदान पर वापसी करते नजर आने वाले हैं. दरअसल ये संभव हो पाएगा पेशेवर क्रिकेट लीग लीजेंड्स क्रिकेट (Legends Cricket League) के कारण.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 4:09 PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को एक बार फिर से मैदान पर फास्ट बॉलिंग करते फैन्स देख पायेंगे. साथ ही श्रीलंका के तूफानी बल्लेबात सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को भी फैन्स मैदान पर चौके और छक्के लगाते हुए देख पायेंगे.

शोएब अख्तर और जयसूर्या ही नहीं कई स्टार पूर्व क्रिकेटर भी मैदान पर वापसी करते नजर आने वाले हैं. दरअसल ये संभव हो पाएगा पेशेवर क्रिकेट लीग लीजेंड्स क्रिकेट (Legends Cricket League) के कारण.

Also Read: रोहित शर्मा ने जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

इस लीग का आयोजन जनवरी 2022 में किया जाएगा. लीग की ओर से गुरुवार को बताया गया कि शोएब अख्तर और सनत जयसूर्या उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अगले महीने शुरुआती चरण में एशिया लायंस की टीम के लिये खेलेंगे.

यह लीग तीन टीमों के बीच ओमान के अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम में खेली जायेगी. एशिया लायंस के अलावा अन्य दो टीमें भारत और शेष विश्व की होंगी.

Also Read: शोएब अख्तर पर पाकिस्तान की सरकारी टीवी चैनल ने लगाया बैन तो भड़का तेज गेंदबाज

एशिया लायंस में अख्तर, शाहिद अफरीदी, जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद युसूफ, उमर गुल, यूनिस खान और असगर अफगान शामिल हैं.

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त हैं. उन्होंने कहा, यह शीर्ष स्तर का रोमांचक क्रिकेट होगा.

Also Read: जब वीरू ने मैदान पर ही लगा दी शोएब अख्तर की क्लास, कहा- बॉलिंग कर रहे हो या भीख मांग रहे हो

पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के एशियाई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ मिलकर एक टीम में हैं जिससे अन्य दो टीमों को निश्चित रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी. उन्होंने कहा, अफरीदी, मुरली, चामिंडा, शोएब मलिक सभी एक टीम में खेल रहे हैं, यह धमाल होगा.

Next Article

Exit mobile version