Loading election data...

विराट कोहली के समर्थन में उतरे शोएब अख्तर, कहा- 70 इंटरनेशनल शतक खाला के आंगन में नहीं जड़े

लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब शोएब अख्तर उनके समर्थन में उतरे हैं. शोएब ने कहा कि 70 इंटरनेशनल शतक जड़ना आसान काम नहीं है. पिछले 10 सालों से कोहली सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर रहे हैं. यह आसान काम नहीं है.

By Agency | July 16, 2022 6:40 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के पूर्व कप्तान ने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक ‘खाला के आंगन में’ या ‘कैंडी क्रश वीडियो गेम’ खेलते हुए नहीं बनाये हैं. कोहली पिछले तीन साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक नहीं लगा सके हैं और लंबे समय से खराब लय में चल रहे हैं. उन्हें अब भारतीय टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है जिसमें विश्व कप विजेता कप्तान पूर्व दिग्गज कपिल देव का भी नाम शामिल है.

कपिल देव ने कोहली को बाहर करने का दिया था सुझाव

अख्तर ने कहा कि वह कपिल की राय का सम्मान करते हैं कि लेकिन खराब फॉर्म में चल रहे कोहली की तुलना जूनियर क्रिकेटरों के साथ नहीं की जा सकती. उन्होंने जोर देकर कहा कि एकदिवसीय में 43 और टेस्ट में 27 शतक बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कपिल देव मेरे सीनियर हैं और उनकी एक सोच है. और अपना विचार व्यक्त करना ठीक है. मैं उनके विचारों का सम्मान करता हूं.

Also Read: विराट कोहली को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की खास सलाह, यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो
शोएब ने कोहली की जमकर की तारीफ

उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी के रूप में मैं कोहली का समर्थन क्यों कर रहा हूं? यह समर्थन इसलिए है कि उसके नाम के आगे 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. वो 70 शतक खाला के आंगन या कैंडी क्रश खेलते हुए नहीं बने हैं. अख्तर ने कहा कि यह सुनकर भी दुख होता है कि कोहली को टीम से बाहर करने की बात चल रही है. उन्होंने कहा कि कोहली को टीम से बाहर करने की बातों को सुनकर मुझे हंसी आती है. वह पिछले 10 वर्षों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं.

शोएब ने कोहली को दी यह सलाह

अख्तर ने कोहली को सुझाव दिया कि वह कप्तानी की बातों को भुल कर खुले दिमाग से क्रिकेट खेलें. उन्होंने कहा कि कोहली को यह भूल जाना चाहिये कि वह कभी भारत के कप्तान थे. उन्हें सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी पिछले दिनों कोहली का समर्थन किया था और कहा कि उन्हें धैर्य और मजबूती बनाये रखना होगा. ये दौर भी बीत जायेगा.

Also Read: विराट कोहली को लेकर क्यों हो रही है चर्चा ? नाराज होकर बोले रोहित शर्मा, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version