World Cup 2023: ‘भारत ही जीतेगा वर्ल्ड कप’, शोएब अख्तर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
शोएब अख्तर ने भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बारे में चर्चा के दौरान कहा, भारत की जीत में जिस तरह से विराट कोहली ने खेल दिखाया काफी अदभूत था. ऐसा लग रहा था कि यह रिपीट टेलीकास्ट था.
वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 24 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. जिसमें भारत ने अपने सारे पांच मुकाबले जीत लिए हैं और प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर कब्जा जमाए हुए है. शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया की जीत को लेकर भविष्यवाणी कर दी है.
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में चर्चा के दौरान कहा, भारत से वर्ल्ड कप कोई नहीं छीन सकता है. दरसअल उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चर्चा के दौरान यह बात कही.
शोएब अख्तर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा, वह ऐसा खिलाड़ी जो दबाव में चमकता है. उन्होंने आगे कहा, दबाव उसके लिए अवसर लाता है और विराट उस अवसर को शतक में बदलता है. अख्तर ने आगे शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे कहा, भारत की बल्लेबाजी लाइनअप काफी लंबी है.
शोएब अख्तर ने भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बारे में चर्चा के दौरान कहा, भारत की जीत में जिस तरह से विराट कोहली ने खेल दिखाया काफी अदभूत था. ऐसा लग रहा था कि यह रिपीट टेलीकास्ट था. हालांकि कोहली अपना 49 शतक पूरा नहीं कर पाए. लेकिन कोई बात नहीं आज न तो कल वो इस उपलब्धि को हासिल कर ही लेंगे. मालूम हो न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 104 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी पारी खेली थी. इससे पहले शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की थी.
भारत ने लगाया जीत का पंच
भारत ने अबतक सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया, तो तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. उसके बाद बांग्लादेश को भी 7 विकेट से हराया, फिर पांचवें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.